हार्दिक के बाद क्रुणाल पांड्या भी बड़े-बड़े दावे करने में लगे हुए हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक के बाद क्रुणाल पांड्या भी बड़े-बड़े दावे करने में लगे हुए हैं

नई टीम में जाकर मुंबई टीम का अनुभव साझा करूंगा- क्रुणाल।

Krunal Pandya (Photo Source: Twitter)
Krunal Pandya (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का आईपीएल में मुंबई टीम से साथ टूट गया है, जहां 2022 के लिए हुए रिटेंशन में आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई ने हार्दिक के साथ-साथ उनके भाई क्रुणाल को भी रिटेन नहीं किया। जिसके बाद अब इस ऑलराउंडर की नजरें 2022 के मेगा ऑक्शन पर है, साथ इसी लेकर क्रुणाल ने एक बयान भी साझा किया है और अपनी मन की बात फैन्स को बताई है।

IPL के लिए नई टीम तलाश रहे हैं क्रुणाल

मुंबई टीम ने आईपीएल के जरिए कई ऐसे खिलाड़ी दिए हैं, जिन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई है। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव सहित कई नाम इस सूची में शामिल है। इनमें से एक नाम क्रुणाल पांड्या का भी है, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल करते हैं। लेकिन कुछ समय से वो अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे, जिसके कारण मुंबई टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया और अब उनकी नजरें 12-13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन में हैं।

*नई टीम में जाकर मुंबई टीम का अनुभव साझा करूंगा- क्रुणाल।
*क्रुणाल ने कहा कि उन्हें प्रेशर में खेलना काफी ज्यादा अच्छा लगता है।
*खुद को मुश्किल समय के लिए ट्रेन करता हूं मैं- पांड्या।
*इस ऑलराउंडर के मुतिबाक हर टी-20 मैच में स्थिति काफी अलग होती है।

2021 में पहनी थी इस क्रुणाल पांड्या ने टीम इंडिया की जर्सी

बात करें टीम इंडिया की तो क्रुणाल पांड्या ने टीम इंडिया की जर्सी 2021 में पहनी थी, जब टीम इंडिया शिखर धवन की कप्तानी में लंका दौरे पर गई थी। साथ इस दौरान क्रुणाल को कोरोना भी हुआ था, साथ ही उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके बाद से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उनकी जगह अब सेलेक्टर नए-नए ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं। वहीं क्रुणाल ने अपने IPL करियर में कुल 6 सीजन मुंबई टीम से खेले हैं और 3 बार उन्होंने आईपीएल की ट्रॉफी उठाई है। अब देखना दिलचस्प होगी की इस ऑलराउंडर को कौनसी टीम अपने नाम करती है और उनको कितनी रकम मिलती है।

close whatsapp