आईपीएल में हुई थी पांड्या की फ़ोटो वायरल, अब कर रहे है शादी
अद्यतन - नवम्बर 20, 2017 6:10 अपराह्न

आईपीएल में अपने बल्लेबाजी की बदौलत अपना जौहर साबित करते हुए क्रुणाल पांड्या ने काफी कम समय में क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इसी साल के आईपीएल में पांड्या की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह एक लड़की के साथ दिखाई दे रहे थे लेकिन अब उसी लड़की से क्रुणाल पांड्या अगले महीने शादी करने जा रहे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग के मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या अगले महीने शादी करने जा रहे हैं पांड्या जिस लड़की से शादी करने जा रहे हैं उसका नाम पंखुड़ी शर्मा है हाल ही में पंखुड़ी और क्रुणाल की तस्वीर वायरल हुई थी और जिस वक्त यह तस्वीर वायरल हुई थी तब क्रुणाल ने सफाई दिया था हम लोग एक अच्छे दोस्त हैं अगर हम लोग शादी करेंगे तो निश्चित तौर पर सब को बताकर करेंगे. क्रुणाल ने बताया था कि हमारी मुलाकात 2 साल पहले हुई थी पंखुड़ी मेरे एक दोस्त की दोस्त है धीरे धीरे हम एक दूसरे को पसंद करने लगे. क्रुणाल के इस फैसले का उनके घर वालों ने भी स्वागत किया है घर वाले भी उनके फैसले से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
क्रुणाल पांड्या की होने वाली पत्नी पंखुड़ी शर्मा फिल्म मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं क्रुणाल के साथ पंखुड़ी की फोटो वायरल होने के बाद पांड्या के भाइयों के साथ भी पंखुड़ी की तस्वीर सामने आई थी तब से ही कयास लगाए जा रहे थे जल्दी क्रुणाल पांड्या की शादी पंखुड़ी से होने वाली है.
दोनों की शादी की बात करें तो दोनों के घर वालों ने शादी की तैयारी शुरू कर दी है और जोर शोर से दोनों के घरवाले शॉपिंग में लगे हुए हैं. क्रुणाल की शादी मुंबई के जे डब्ल्यू होटल में होना है और लगभग 1 हजार लोगों को शादी का इनविटेशन कार्ड भी भेज दिया गया है शादी 27 दिसंबर को होने वाली है जिसमें भारतीय टीम के क्रिकेटर समेत कई नामी गिरामी हस्तियां इस शादी में शिरकत करेगी.