Krunal Pandya का ये वीडियो देख दंंग रह जाएंगे आप, परिवार के साथ मिलकर किया ऑलराउंडर ने बड़ा काम
Krunal Pandya की नई रील वीडियो हो रही है काफी वायरल।
अद्यतन - Sep 10, 2024 4:29 pm

ऑलराउंडर खिलाड़ी Krunal Pandya का इंटरनेशनल करियर इतना लंबा नहीं चल पाया, क्रुणाल को टीम इंडिया से खेले कई साल हो गए हैं। लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी निराश नहीं है, साथ ही ऑलराउंडर को अभी भी टीम इंडिया में वापसी की पूरी उम्मीद है। ऐसे में मेहनत करने के अलावा क्रुणाल भगवान की पाठ-पूजा में भी मन लगा रहे हैं, जिसका नजारा उनकी नई रील वीडियो में देखने को मिला है।
Krunal और Deepak Hooda की लड़ाई हुई थी काफी मशहूर
जी हां, Krunal Pandya और Deepak Hooda एक ही टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते थे, इस दौरान एक बार अभ्यास सत्र के बीच दोनों में काफी लड़ाई हो गई थी और बात गाली-गलौच तक पहुंच गई थी। उसके बाद दीपक ने अपनी घरेलू टीम बदल ली थी, लेकिन फिर दोनों IPL में LSG टीम से साथ में खेले और क्रुणाल ने दीपक को गले लगा लिया था। वैसे क्रुणाल पर कई खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट करियर खराब करने का और मौका ना देने का भी आरोप लग चुका है।
Krunal Pandya का ये अवतार पहली बार देखा होगा आपने
*ऑलराउंडर Krunal Pandya की नई रील वीडियो हो रही है काफी वायरल।
*जहां इस वीडियो में क्रुणाल ने की है अपने घर पर गणेश भगवान की स्थापना।
*जिसके बाद क्रुणाल की वाइफ और मां ने की पूजा, हार्दिक का बेटा भी था मौजूद।
*हार्दिक ने रील को लाइक कर कमेंट बॉक्स में ड्रॉप किया दिल वाला इमोजी।
Krunal Pandya के इस वीडियो को काफी प्यार दे रहे हैं फैन्स
अलग स्टाइल में रहता है ये खिलाड़ी
सालों हो गए हैं टीम इंडिया से खेले क्रुणाल को
दूसरी ओर क्रुणाल पांड्या को टीम इंडिया से खेले कई साल हो गए हैं, आखिरी बार ये खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ लंका दौरे पर गया था और वहां आखिरी बार टीम के साथ नजर आया था। ये बात साल 2021 की है, उसके बाद क्रुणाल की टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है। आगे भी उनकी वापसी के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं, ऐसे में खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और IPL खेलते हुए ही नजर आने वाला है।