ACA का दिल छू लेने वाला जेस्चर, लोकल बॉय केएस भरत को किया सम्मानित
ACA ने अपने इस जेस्चर से लोगों का दिल जीत लिया है
अद्यतन - Feb 1, 2024 3:18 pm

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर केएस भरत को गुरुवार, 1 फरवरी को वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने सम्मानित किया। इसके साथ ही वह होम ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेलने वाले राज्य के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं।
बता दें कि श्रीकर भरत का जन्म विशाखापत्तनम में हुआ और 11 वर्ष की उम्र में से ही उन्होंने आंध्र की घरेलू टीम के साथ प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था। इसके अलावा 2005 में वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वनडे मुकाबले के दौरान वह बॉल बॉय में से एक थे।
एसीए के सचिव गोपीनाथ रेड्डी ने क्रिकेटनेक्स्ट.कॉम को बताया, हां, हमने भरत के लिए एक सम्मान समारोह की योजना बनाई है। यह यहीं स्टेडियम में साउथ स्टैंड की ऊपरी मंजिल पर होगा। हमने भारतीय टीम मैनेजमेंट से 2 फरवरी के लिए समय मांगा था, लेकिन 1 फरवरी का समय मिला है। इसलिए हम गुरुवार को उनको सम्मानित करेंगे।
स्कूली बच्चों के लिए टिकट फ्री
आपको बता दें कि केएस भरत को लेकर आंध्र के केवल तीन खिलाड़ी टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व कर पाए हैं। दो अन्य नाम एमएसके प्रसाद और हनुमा विहारी का है। वहीं एसीए के निमंत्रण के बाद दूसरे टेस्ट मैच में बीसीसीआई सचिव जय शाह और बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी शामिल होंगे। इसके अलावा आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने यह भी पुष्टि की है कि स्कूली बच्चों के लिए टिकट फ्री में उपलब्ध कराए जाएंगे।
इससे पहले हैदराबाद टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा। इंग्लैंड ने मेजबान भारत को 28 रनों से हराया था। इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टले ने कमाल की गेंदबाजी की थी। वहीं ओली पोप को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।