युजवेंद्र चहल और कुलदीप ने अश्विन और जड़ेजा की जोड़ी पर दबाव बनाया है - बिशन सिंह बेदी - क्रिकट्रैकर हिंदी

युजवेंद्र चहल और कुलदीप ने अश्विन और जड़ेजा की जोड़ी पर दबाव बनाया है – बिशन सिंह बेदी

KULDEEP CHAHAL VIRAT
KULDEEP CHAHAL VIRAT (Photo Source: Twitter)

इस समय भारतीय टीम के वनडे में अच्छे प्रदर्शन का जहाँ एक तरफ कारण कप्तान विराट कोहली का लगातार अच्छा प्रदर्शन है वहीँ दूसरी तरफ गेंदबाजी में भारतीय टीम को ऐसे दो स्पिन गेंदबाज मिले है जो जोड़ी में शिकार कर रहे है और एक इन दोनों के आगे अभी तक कोई भी बल्लेबाज खुलकर खेलता हुआ नजर नहीं आया है और यही कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले तीन वनडे मैच में भी देखने को मिला जहाँ पर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के आगे अफ़्रीकी बल्लेबाज नतमस्तक नजर आयें.

21 विकेट ले चुके है दोनों मिलकर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले तीन वनडे मैच में चहल और कुलदीप ने मिलकर अभी तक 21 विकेट मिलकर हासिल किये है जिससे इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अफ्रीका के बल्लेबाज इन दोनों के आगे कितना संघर्ष कर रहे है और सिर्फ इतना ही नही इन तीन वनडे मैच में सिर्फ 9 के औसत से अभी तक इन दोनों के खिलाफ रन बना सके है.भारतीय स्पिन गेंदबाजो का इस तरह का दबदबा विदेशी पिचों पर पहली बार देखा गया है और यही कारण है कि इन दोनों के प्रदर्शन के कारण अब अश्विन और जड़ेजा की जोड़ी पर भी दबाव बनने लगा है जो काफी लम्बे समय से लिमिटेड ओवर फोर्मेट से बाहर चल रहे है.

अश्विन और जड़ेजा पर बनाया दबाव

बिशन सिंह बेदी जो भारत के महान स्पिन गेंदबाजों में से एक थे उन्होंने चहल और कुलदीप के दक्षिण अफ्रीका में प्रदर्शन को देखने के बाद मिड डे को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि “मुझे इन दोनों की गेंदबाजी को देखकर बेहद खुशी हो रही है भले ही बल्लेबाजों को उस स्तर का नहीं माना जा सकता है लेकिन जिस तरह से इन दोनों ने मिलकर गेंदबाजी की उसका श्रेय इनसे नहीं छीना जा सकता है.

इन दोनों ने मिलकर अब अश्विन और जड़ेजा की जोड़ी पर और अधिक दबाव बनाने का काम किया है, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि अश्विन और जडेजा अभी भी नंबर 1 स्पिन जोड़ी है लेकिन इन दोनों बच्चो ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और ये काफी रोचक मुकाबला है जिससे देखने में सभी को मजा आ रहा है.

2019 के विश्वकप के बारे में बिशन सिंह बेदी ने बोलते हुए कहा कि “2019 का विश्वकप अभी काफी दूर है अभी हमें इस पल का ही मजा लेना चाहिए अभी हमें विश्वकप से पहले काफी क्रिकेट खेलना है अभी ये दोनों काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे है जिसमे किसी भी प्रकार का कोई संदेह नहीं है मुझे कुलदीप को देखकर बेहद खिशी हो रही है और स्पिन गेंदबाजी में इस समय चारो विकल्प भारत के सबसे पास सबसे अच्छे मौजूद है.”

दांये और बाएं ने दिखाया कमाल

भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता वेंकटपति राजू ने चहल और कुलदीप के इस प्रदर्शन पर पर बोलते हुए कहा कि “दायें और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों के कारण इन दोनों को जोड़ी में गेंदबाजी करने का लाभ मिल रहा है क्योंकी रिस्ट स्पिन गेंदबाज के पास काफी विविधताएं होती है जिसका उसे लाभ मिलता है. इन दोनों गेंदबाजों को किसी भी टीम ने अधिक नहीं खेला है ये भी एक कारण है जिसका इनको लाभ मिला रहा है.”

close whatsapp