चैंपियंस ट्रॉफी से पहले Kuldeep का ये वीडियो देगा फैन्स को सुकून, स्पिनर ने दिखाया 22 गज पर जुनून - क्रिकट्रैकर हिंदी

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले Kuldeep का ये वीडियो देगा फैन्स को सुकून, स्पिनर ने दिखाया 22 गज पर जुनून

नई रील के जरिए Kuldeep Yadav ने दिखाई अपनी फिटनेस।

Kuldeep Yadav (Image Credit- Instagram)
Kuldeep Yadav (Image Credit- Instagram)

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, लेकिन इस टीम में Kuldeep Yadav को जगह नहीं मिली है। ऐसे में ये हो सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए कुलदीप की भारतीय टीम में वापसी हो जाए, इस बीच स्पिनर ने अपनी तैयारी दिखा दी है।

Kuldeep Yadav का फोकस चैंपियंस ट्रॉफी पर है

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी, ऐसे में उस सीरीज में Kuldeep Yadav का चयन होता है। तो वो इंग्लिश टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे, साथ ही इस खिलाड़ी का चैंपियंस ट्रॉफी खेलना भी पक्का लग रहा है। जिसे देखते हुए स्पिन गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ज्यादा फोकस है और अपनी कड़ी तैयारी कर रहा है।

22 गज पर Kuldeep Yadav ने दिखाया अपना दम

*नई रील वीडियो के जरिए स्पिन गेंदबाज Kuldeep Yadav ने दिखाई अपनी फिटनेस।
*NCA के नेट्स में ये खिलाड़ी पूरी लय के साथ शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आया।
*इस दौरान कुलदीप आत्मविश्वास से लबरेज दिखे और पूरा रन-अप लेकर डाली गेंद ।
*कुलदीप शायद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए जरिए कर सकते हैं वापसी।

Kuldeep Yadav की ये रील वीडियो आप भी देखो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kuldeep yadav 🇮🇳 (@kuldeep_18)

लगातार अपनी तैयारी दिखा रहा था ये स्पिन गेंदबाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kuldeep yadav 🇮🇳 (@kuldeep_18)

कुलदीप के खास का नहीं हुआ टीम इंडिया में चयन

वहीं कुलदीप यादव के खास और उनके साथी खिलाड़ी यानी की युजी चहल को फिर से निराशा हाथ लगी है, जहां इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए चहल का भारतीय टीम में चयन नहीं हुआ है। दूसरी ओर चहल अपने निजी जीवन के चलते इन दिनों खबरों में बने हुए हैं, जिसका कारण है उनकी वाइफ धनश्री और खबर ये हैं कि दोनों जल्द ही अपना रिश्ता खत्म कर सकते हैं। वैसे चहल ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2023 अगस्त में खेला था, उसके बाद वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए थे लेकिन उस टूर्नामेंट में उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

close whatsapp