'क्यों बिना मतलब का उंगली करना है?' एशिया कप से पहले सूर्यकुमार ने जीत के फाॅर्मूले का समर्थन किया

‘क्यों बिना मतलब का उंगली करना है?’ एशिया कप से पहले सूर्यकुमार ने जीत के फाॅर्मूले का समर्थन किया

एशिया कप में भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी

Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter X)
Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter X)

भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से जब द्विपक्षीय सीरीज और एशिया कप की तुलना को लेकर एक सवाल किया गया, तो उन्होंने बड़े ही मजाकिया ढंग से उसका जबाव दिया है। गौरतलब है कि आज 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार, भारत की कमान संभालने वाले हैं।

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद, रोहित शर्मा की जगह लेने वाले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी का यह पहला बड़ा मल्टीनेशन टूर्नामेंट है। सूर्यकुमार ने संकेत दिया कि उन्हें जीत के फॉर्मूले में बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं दिखती, और उन्होंने यह भी कहा कि द्विपक्षीय मुकाबलों के दौरान अपनाई गई योजनाएं हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंटों में भी कारगर साबित होने की उम्मीद है।

सूर्यकुमार यादव का मजाकिया अंदाज

एशिया कप से पहले आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में रणनीति से जुड़े एक सवाल का जबाव देते हुए कहा सूर्या ने कहा- अभी तक सब कुछ ठीक है, तो क्यों बिना मतलब का उंगली करना है। हम वही सब करते रहेंगे और उन्हीं बातों का पालन करते रहेंगे, जो हमने अब तक सभी द्विपक्षीय सीरीज में की हैं। अगर कुछ चीजें काम कर रही हैं, तो इसका मतलब है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

तो वहीं, आगे जब प्रेस काॅन्फ्रेंस में संजू सैमसन के टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में खेलने को लेकर सूर्यकुमार यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- “मैं आपको प्लेइंग इलेवन की जानकारी मैसेज में भेज दूँगा। फिलहाल, हम उसकी अच्छी तरह देखभाल कर रहे हैं। चिंता मत करो, हम कल सही फैसला लेंगे।”

एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल

close whatsapp