PSL 2023: दूसरे क्वालीफायर मैच में बाबर आजम की टीम को मिली शर्मनाक हार, फाइनल में पहुंची लाहौर कलंदर्स
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के दूसरे क्वालीफायर मैच में लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जाल्मी के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।
अद्यतन - मार्च 18, 2023 11:14 पूर्वाह्न

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के दूसरे क्वालीफायर मैच में लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जाल्मी के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। बता दें कि लाहौर कलंदर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन कर इस मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया। दरअसल शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली टीम इस जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल में अब इस टीम का मुकाबला मुल्तान सुल्तांस से होगा।
पेशावर जाल्मी को हरा फाइनल में पहुंची लाहौर कलंदर्स
बता दें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर जाल्मी की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। वहीं 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहीन अफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स ने 7 गेंद शेष रहते ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
दरअसल, इस मुकाबले में पेशावर जाल्मी की ओर से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद हारिस ने बनाए। उन्होंने 54 गेंदों में 85 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें कुल 11 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 157.40 का रहा।
मोहम्मद हारिस के अलावा पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने 36 गेंदों पर 42 रन बनाए और भानुका राजपक्षे ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली। अगर लाहौर टीम की बात करें तो उनकी ओर से जमान खान और राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 2-2 विकेट चटकाए, वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने 1 विकेट झटका।
बता दें लाहौर की ओर से मिर्जा बैग ने अर्धशतकीय पारी खेली, उन्होंने 42 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें कुल 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा सैम बिलिंग्स ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली। बता दें कि, अब फाइनल में लाहौर कलंदर्स का मुकाबला मुल्तान सुल्तांस से होगा। वहीं इस मैच को लेकर ट्विटर पर फैंस भी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
🎯 🅱🆄🅻🅻🆂🅴🆈🅴! 🎯
Zaman Khan's deadly delivery leaves Saim Ayub stumped! ⚡️#HBLPSL8 #SabSitarayHumaray #LQvPZ #qalandarhum #qalandarscitypic.twitter.com/i6CknRBzJr— Lahore Qalandars (@lahoreqalandars) March 17, 2023
My love and support for @lahoreqalandars is well documented but tonight I’m hoping for a Zalmi win. Really want to see Babar Azam in the final this year. 🙏🏼🤩 pic.twitter.com/jT8wmxuBLz
— Ali Khan Tareen (@aliktareen) March 17, 2023
Mohammad Haris uses the back of his bat better than a lot of batters use the front 🤣pic.twitter.com/ZQJOAZ8V3L
— Aatif Nawaz (@AatifNawaz) March 17, 2023
The Imaginative shots King Babar Azam is playing in this PSL 👑😍🙇♂️#BabarAzam #BabarAzam𓃵 #PZvLQ
pic.twitter.com/DMETjD9ILK— King Babar Azam Army (@kingbabararmy) March 17, 2023
Both of them tried their best with the resources they had👏💯. #PSL8 #HBLPSL8 #PSL2023 #PSL08 pic.twitter.com/IVFJ3fqHzs
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) March 17, 2023
#PSL2023 The final…….❤️ pic.twitter.com/m7ae0ZyfaY
— farhi larik..007 (@farhi_007) March 18, 2023
My champion prediction: Multan Sultan@AlexChungRGI#CoinEx #PSL2023 #PSL08 #PSLFinal
— Bui Thi Lai (@builaileak) March 18, 2023