ललित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बताया आखिर क्यों वो भारत छोड़कर चले गए विदेश - क्रिकट्रैकर हिंदी

ललित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बताया आखिर क्यों वो भारत छोड़कर चले गए विदेश

देश में कोर्ट के फैसले से पहले मीडिया अपना फैसला सुना देता है: ललित मोदी।

Lalit Modi
Lalit Modi. (Photo Source: Twitter)

ललित मोदी को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अग्रणी के रूप में जाना जाता है जो अब दुनिया की सबसे कठिन और सबसे अमीर फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग है। उन्होंने आईपीएल के साथ-साथ अब बंद हो चुके चैंपियंस लीग टी-20 के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था।

हालांकि, बाद में मोदी पर कदाचार, अनुशासनहीनता और वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले उन्हें निलंबित कर दिया और फिर 2013 में एक समिति द्वारा आधिकारिक तौर पर सभी आरोपों का दोषी पाए जाने के बाद उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।

इस बीच, मोदी ने आगे आकर स्पष्ट किया है कि लिंक्डइन अकाउंट पर अभूतपूर्व 20,000 सवाल मिलने के बाद उन्होंने भारत छोड़ा था।

ललित मोदी ने किया खुलासा आखिर क्यों उन्होंने छोड़ा भारत

ललित मोदी ने अपने आधिकारिक लिंक्डइन अकाउंट पर बात करते हुए भारतीय मीडिया पर पलटवार किया और कहा कि उन्होंने झूठी रिपोर्टिंग और तथ्यों की गलत व्याख्या की और सबसे महत्वपूर्ण बात मीडिया ने ललित मोदी को ‘भगोड़ा’ घोषित कर दिया।

इसी के साथ ललित मोदी ने यह भी कहा कि, जब वो BCCI से जुड़े थे तब उनके पास बैंक पर इतना पैसा नहीं था और जब तक उन्होंने इससे बाहर होने का फैसला किया तब तक राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड पहले ही अरबों डॉलर उद्योग बना चुका था।

ललित मोदी ने कहा कि, ‘इस समय चल रहे कारणों की वजह से मैंने भारत छोड़ा। मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था। देश में कोर्ट के फैसले से पहले मीडिया अपना फैसला सुना देता है। मेरे पास 200 से अधिक पत्रकार थे जो 24*7 काम करते थे। हमारे देश में कोई भी सख्त कानून नहीं है। इसी वजह से जो सरकार उनसे कहती थी पूछने के लिए वही मुझसे पूछा जाता था। सरकार मेरे पीछे नहीं थी उन्हें कोई और चाहिए था लेकिन तोड़ मरोड़ कर उन्होंने मेरे ऊपर ही इल्जाम लगा दिया।’

मुझे पता था कि, मैं कभी भी कोर्ट नहीं जा पाऊंगा। चीजें सट्टा बाजार की ओर ज्यादा थी। आखिर में BCCI को मुझसे जलन होती थी और इसी वजह से मैंने फैसला किया कि भारत को छोड़कर कहीं और चला जाए। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है और मेरे वकील साल दर साल अपना काम बखूबी से कर रहे हैं। हमारे पास पुख्ता सबूत है। देश के लाखों लोग जिस चीज से खुश होते हैं मैं वही करना चाहता हूं।’

close whatsapp