पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से इस गेंदबाज की हुई छुट्टी - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से इस गेंदबाज की हुई छुट्टी

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में पाकिस्तान को 360 रनों के बड़े अंतर से मात दी।

Lance Morris (Image Source: CA X)
Lance Morris (Image Source: CA X)

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 360 रनों के बड़े अंतर से मात दी। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में धूल चटाने के बाद अब  कंगारू टीम दूसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार है। वहीं दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें कई बदलाव देखने को मिले हैं।

मेलबर्न में होने वाले ब़ॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम घोषित हुई है, जिसमें से पर्थ टेस्ट का हिस्सा रहने वाले लांस मॉरिस बाहर हो गए हैं। वह जारी बिग बैश लीग में खेलने के लिए वापस लौट गए हैं।

दरअसल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड के होने और स्कॉट बोलैंड की वापसी के कारण लांस मॉरिस को बीबीएल के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। हालांकि, चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने पुष्टि की कि मॉरिस नेशनल टीम की योजना का हिस्सा बने रहेंगे और जरूरत पड़ने पर उन पर विचार किया जाएगा।

ये है पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क

पहले टेस्ट में पाकिस्तान की शर्मनाक हार

पर्थ टेस्ट के चौथे दिन कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी 233 रनों पर घोषित करके पाकिस्तान के सामने 450 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की पूरी टीम दबाव में बिखर गई और सिर्फ 89 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

बाबर आजम से लेकर नए टेस्ट कप्तान शान मसूद तक किसी ने बड़ी पारी नहीं खेली, जिसका खामियाजा पाकिस्तान को एक बड़ी हार से चुकानी पड़ी। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस टेस्ट मैच के दौरान नाथन लियोन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए।

 

ये भी पढ़ें-  अश्विन की भविष्यवाणी- दो स्टार क्रिकेटर IPL 2024 Auction में 14 करोड़ रुपये का आंकड़ा करेंगे पार

close whatsapp