देश में मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2022 के आगामी सीजन को SLC ने लिया टालने का फैसला - क्रिकट्रैकर हिंदी

देश में मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2022 के आगामी सीजन को SLC ने लिया टालने का फैसला

श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से इस मामले में आखिरी फैसला लिया गया।

Lanka Premier League. (Photo Source: Twitter)
Lanka Premier League. (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका में इस समय आर्थिक और राजनीतिक हालात काफी बुरे दौर से गुजरते हुए देखने को मिल रहे हैं। जिसमें वहां की आम जनता को रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए भी काफी मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में 17 जुलाई की शाम को श्रीलंका क्रिकेट (SLC) की तरफ से भी एक बड़ा फैसला सुनने को मिला। जिसमें उन्होंने आगामी लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2022 के सीजन को टालने का फैसला लिया है।

कुछ दिन पहले ही श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से आगामी सीजन को लेकर पूरा शेड्यूल जारी किया गया था। जिसमें 1 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक मुकाबले खेले जाने थे। SLC ने अपने इस फैसले को लेकर कहा कि उन्होंने यह निर्णय टूर्नामेंट के होल्डर्स की रिक्वेस्ट पर लिया जिसमें इनोवेटिव प्रोडेक्शन ग्रुप FZE (IPG) ने यह रिक्वेस्ट की थी।

SLC की तरफ से जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा कि, SLC की तरफ से यह फैसला लिया गया है, जिसमें इनेवेटिव प्रोडेक्शन ग्रुप FZE (IPG) की तरफ से यह रिक्वेस्ट की गई थी। जिसमें उन्होंने देश में मौजूदा आर्थिक हालात को लेकर ध्यान देने की बात कही थी जिसमें ऐसे में इस टूर्नामेंट का आयोजन कराना आसान काम नहीं होता।

पूर्व राष्ट्रपति ने देश छोड़ा

दरअसल श्रीलंका में मौजूदा गंभीर हालात का दोषी वहां की गोटबाया सरकार को माना जा रहा है, जिसको लेकर आम लोगों में लगातार गुस्सा देखने को मिल रहा था। इसी के चलते कुछ दिन पहले ही पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने देश को छोड़ दिया था, जिसके बाद सुरक्षित जगह पर पहुंचने पर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि श्रीलंका क्रिकेट कब आगामी लंका प्रीमियर लीग के इस सीजन को कराने का फैसला करती है। क्योंकि इस टी-20 लीग के रद्द होने के साथ वहां पर होने वाले आगामी एशिया कप की मेजबानी को लेकर भी श्रीलंका क्रिकेट से सवाल पूछे जा रहे हैं, जिसे यूएई में आयोजित कराने का फैसला जल्द लिया जा सकता है।

close whatsapp