'छोड़ दो, उसे पता है क्या करना हैं' जब इंशात शर्मा ने विराट कोहली को जसप्रीत बुमराह से बात करने के लिए रोका था - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘छोड़ दो, उसे पता है क्या करना हैं’ जब इंशात शर्मा ने विराट कोहली को जसप्रीत बुमराह से बात करने के लिए रोका था

भारत के 2018-19 ऑस्ट्रेलिया दौरे की है ये घटना 

Ishant Sharma, Virat kohli and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter)
Ishant Sharma, Virat kohli and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter)

जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी हैं। बता दें कि बुमराह ने बहुत की कम समय में क्रिकेट की दुनिया में नाम कमा लिया और बुमराह को अब हर कोई याॅर्कर स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर जानता है।

बता दें कि बुमराह ने भारतीय टीम के लिए साल 2018 की शुरूआत में टेस्ट डेब्यू किया था, और बहुत ही कम समय में वह सबके चहेते बन गए थे। लेकिन इसी साल के अंत में जब बुमराह भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे तो वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

तो वहीं अब इसी सीरीज के दौरान घटी एक मजेदार घटना को इशांत शर्मा ने फैंस के साथ साझा की है, जो उस समय भारतीय टेस्ट गेंदबाजी के एक महत्वपूर्ण गेंदबाज थे। इंशात ने उस घटना के बारे में बताया कि बुमराह गजब की फाॅर्म में थे, लेकिन उस सीरीज के दौरान उनका एक स्पैल खास नहीं रहा था, तो इसके बाद विराट कोहली बुमराह के इस प्रदर्शन से परेशान हो गए और इसके लिए वो उनसे बात करना चाहते थे।

वह गेम समझता और परिस्थितियां भी- बुमराह को लेकर इंशात शर्मा

बता दें कि इस घटना को लेकर क्रिकबज के साथ एक बात-चीत में इंशात शर्मा ने कहा, मैं जानता था कि एक दिए आएगा जब बुमराह लीडर बनेंगे। मुझे याद है 2018 में जब हम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेल रहे थे और उनका पहला स्पैल अच्छा नहीं गया था।

तो इसके बाद विराट ने मुझसे कहा, मुझे लगता है कि मुझे जाकर उनसे बात करनी चाहिए। तो मैंने विराट को कहा वह बहुत ही स्मार्ट गेंदबाज है। वह गेम समझता और परिस्थितियां भी, उसको छोड़ दे। उसे पता है क्या करना और क्या नहीं करना हैं।

जब आप स्थिति को खासकर टेस्ट क्रिकेट में समझते हैं तो आप वह बहुत जल्दी ही वापसी कर सकते हैं। बता दें कि ऐसा की कुछ बुमराह के साथ भी हुआ, उन्होंने इस सीरीज के दौरान 21 विकेट निकाले और सीरीज में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

close whatsapp