KL Rahul vs Ishan Kishan: किसे मिलना चाहिए वर्ल्ड कप की टीम में मौका? जानें पूर्व क्रिकेटर्स की राय - क्रिकट्रैकर हिंदी

KL Rahul vs Ishan Kishan: किसे मिलना चाहिए वर्ल्ड कप की टीम में मौका? जानें पूर्व क्रिकेटर्स की राय

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ईशान किशन ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 81 गेंदों में 82 रन की शानदार पारी खेली।

Ravi Shastri, Sandeep Patil and Ishan Kishan. (Image Source: Twitter)
Ravi Shastri, Sandeep Patil and Ishan Kishan. (Image Source: Twitter)

एशिया कप 2023 के लिए चोटिल केएल राहुल की जगह टीम इंडिया में शामिल हुए ईशान किशन ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 81 गेंदों में 82 रन की शानदार पारी खेली। उस पारी में फैंस को इस बात की झलक मिली थी कि ईशान किशन में दबाव में भी अच्छी पारी खेल सकते हैं।

पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद, किशन ने समझदारी से खेला, उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकाला। किशन और पांड्या की 138 रनों की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया उस मैच में वापसी करने में कामयाब रही और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 266 रनों का लक्ष्य रखा।

ईशान किशन और केएल राहुल को लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स ने रखी अपनी राय

ईशान किशन की फॉर्म और केएल राहुल की वापसी के साथ अब हर रोज इस बात पर चर्चा हो रही है कि क्या राहुल की वापसी के साथ उन्हें सीधे प्लेइंग XI में जगह मिलेगी। बता दें कि केएल राहुल को एशिया कप 2023 के दौरान चोट लगी थी और उसके बाद से वो क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन NCA में रिहैब पूरा करने के बाद वह वापसी करने के लिए तैयार हैं।

गौतम गंभीर और मोहम्मद कैफ जैसे क्रिकेट दिग्गज इस बहस में शामिल हुए और उन्होंने विश्व कप प्लेइंग इलेवन के लिए पसंदीदा विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में ईशान और राहुल पर अपनी राय पेश की। इसी बीच टीम इंडिया के कुछ पूर्व क्रिकेटर ने प्लेइंग इलेवन के लिए पसंदीदा विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में ईशान और राहुल पर अपनी राय पेश की

पूर्व हेड कोच, रवि शास्त्री भी किशन की बल्लेबाजी से प्रभावित दिखे क्योंकि उन्होंने ओपनिंग के बजाय, नंबर 5 पर बल्लेबाजी की थी। शास्त्री ने बल्लेबाजी क्रम में लचीलेपन की आवश्यकता पर जोर दिया और सुझाव देते हुए कहा कि विपक्षी टीम और मैच की स्थिति के आधार पर इशान और राहुल दोनों को शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: वसीम जाफर ने चुनी वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम

5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम