आईपीएल नीलामी: जानिए ऑलराउंडर्स की लिस्ट, किस टीम ने किसपर खेला दांव कौन हुए BOLD
अद्यतन - जनवरी 27, 2018 1:06 अपराह्न

आईपीएल के 11वें सीज़न के लिए हो रहे नीलामी में हर बार की नीलामी की तरह ही इस बार भी कई चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिली हैं। कई बड़े खिलाड़ियों को उम्मीद के मुताबिक कम राशि मिली तो कई खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे। बात करे ऑलराउंडर खिलाड़ियों की नीलामी लिस्ट में को इंग्लैंड के क्रिस वोक्स से लेकर केदार जाधव तक को बड़ी राशी मिली।
– मोईन अली को RCB ने 1.7 करोड़ में खरीदा
– मार्कस स्टोइनिस को 6.2 करोड़ में पंजाब ने RTM के जरिए खरीदा
– स्टुअर्ट बिन्नी को राजस्थान ने 50 लाख में खरीदा
– कॉलिन मुनरो को दिल्ली ने 1.9 करोड़ में खरीदा
– यूसुफ पठान को हैदराबाद ने 1.9 करोड़ में खरीदा
– जेम्स फॉल्कनर को फिलहाल नहीं मिला कोई खरीददार
– कोलिन डी ग्रैंडहोम को RCB ने 2.2 करोड़ में खरीदा
– चेन्नई ने केदार जाधव को 7.8 करोड़ में खरीदा
– शेन वॉटसन को CSK ने 4 करोड़ में खरीदा
– कार्लोस ब्रैथवेट को हैदराबाद ने 2 करोड़ में खरीदा
– क्रिस वोक्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7.4 करोड़ में खरीदा