players with 2000+ international runs in most calendar years 

Players with Most 2000+ International Runs In Calendar Year: सबसे ज्यादा बार एक कैलेंडर ईयर में 2000+ रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली सात अलग-अलग कैलेंडर ईयर में 2000 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

Virat Kohli. (Photo Source: X(Twitter)
Virat Kohli. (Photo Source: X(Twitter)

दक्षिण अफ्रीका ने सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए पहले टेस्ट में एक पारी और 32 रनों से शानदार जीत हासिल की। हालांकि भारत ये मैच हार गया लेकिन भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली एक और शानदार रिकॉर्ड हासिल करने में कामयाब रहे। दूसरी पारी में विराट ने 82 गेंदों पर 76 रनों (12 चौके, 1 छक्का) की पारी खेली, इस दौरान कोहली ने एक बार फिर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया।

इस अर्धशतक के साथ वो टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पारी के बाद वो 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन के आंकड़े को पार करने वाले बल्लेबाज भी बने।

इस साल उन्होंने 66.06 के प्रभावशाली औसत के साथ, केवल 36 पारियों में 2’048 रनों के साथ साल का अंत किया। इस दौरान उन्होंने आठ शतक, दस अर्द्धशतक लगाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 186 रहा। ऐसा सातवीं बार हुआ है जब कोहली ने एक कैलेंडर ईयर में 2000+ इंटरनेशनल रन बनाए हो।

ऐसा ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज के रूप में उनकी जगह पक्की हो गई है। इससे पहले, कुमार संगकारा ने छह साल तक यह रिकॉर्ड कायम रखा था। सचिन तेंदुलकर और महेला जयवर्धने पांच-पांच बार एक कैलेंडर ईयर में 2000+ इंटरनेशनल रन बनाए थे।

विराट कोहली ने इससे पहले 2012 (2’186), 2014 (2’286), 2016 (2’595), 2017 (2’818), 2018 (2’735), और 2019 (2,455) में 2000 रन का आंकड़ा पार किया था। उनका यह रिकॉर्ड इस बात को दर्शाता है कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में किस निरंतरता के साथ रन बनाए हैं।

सबसे ज्यादा बार एक कैलेंडर ईयर में 2000+ इंटरनेशनल रन बनाने वाले प्लेयर

Here is the list of players with 2000+ international runs in most calendar years 

प्लेयर देश  No. Of Years 
विराट कोहली भारत  7 
कुमार संगकारा

 

श्रीलंका  6 
सचिन तेंदुलकर भारत  5 
महेला जयवर्धने 

 

श्रीलंका

 

5 

साल 2023 में 2000+ इंटरनेशनल वाले प्लेयर

बल्लेबाज रन पारी की संख्या 
शुभमन गिल 2,514  52 
विराट कोहली

 

2,048  36 
डेरिल मिचेल 1,970  53 
रोहित शर्मा  1,800  39 

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम को सेंचुरियन में टेस्ट मैच हारने के बाद लग चुके हैं दो बड़े झटके

close whatsapp