PAK vs BAN: मुश्किल परिस्थितियों में शतक लगाने के लिए जाने जाते हैं लिटन दास, खुद ही देख लें आंकड़े
पाकिस्तान के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में लिटन ने विपरीत परिस्थितियों में लगाया शतक
अद्यतन - सितम्बर 1, 2024 8:28 अपराह्न
Pakistan vs Bangladesh, 2nd Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) ने मुश्किल परिस्थितियों में 138 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेल, बांग्लादेश की पारी को संभाला है।
बता दें कि इस मैच में लिटन उस समय बल्लेबाजी करने आए थे, जब बांग्लादेश मुश्किल परिस्थिति में थी। पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में मात्र 26 रनों पर 6 विकेट खोने के बाद लिटन दास ने 7वें विकेट के लिए मेहदी हसन मिराज के साथ 165 रनों की साझेदारी की और बांग्लादेशी पारी को संभाला।
वहीं जब एक बार लिटन दास क्रीज पर सेट हो गए, तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक भी लगाया। साथ ही यह पहली बार नहीं है जब लिटन ने टीम के लिए विपरीत परिस्थिति में रन बनाए हों। इससे पहले भी वह यह कारनामा बांग्लादेशी टीम के लिए कर चुके हैं।
मुश्किल परिस्थितियों में शतक लगाने के लिए जाने जाते हैं लिटन दास
गौरतलब है कि इससे पहले लिटन दास ने साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ ही 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी, जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 49 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे।
उन्होंने एक ऐसी ही मुश्किल पारी साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। इस समय वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए थे और टीम ने 24 रनों के कुल स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद लिटन ने अपनी क्लास दिखाते हुए 141 रनों की शानदार पारी खेली थी।
अब एक बार फिर जब पाकिस्तान के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पहली पारी डगमगा गई थी, तो उस समय लिटन ने संयम दिखाते हुए 228 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 138 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली है।
Litton Das centuries in Tests
vs PAK, 2021, scored 114 after coming in at 49/4
vs SL, 2022, scored 141 after coming in at 24/5
vs PAK, 2024, scored 138 after coming in at 26/5Class from Litton Das.👌 pic.twitter.com/8fmsKX3wFg
— CricTracker (@Cricketracker) September 1, 2024