लिटन दास ने आर अश्विन की 'मुझे निराशा हुई कि आप कोहली, रूट..' टिप्पणी पर किया पलटवार - क्रिकट्रैकर हिंदी

लिटन दास ने आर अश्विन की ‘मुझे निराशा हुई कि आप कोहली, रूट..’ टिप्पणी पर किया पलटवार

लिटन दास ने रविचंद्रन अश्विन के साथ अपनी हालिया बातचीत का खुलासा किया।

R Ashwin and Litton Das (Image Source: Getty Images)
R Ashwin and Litton Das (Image Source: Getty Images)

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास के साथ मीरपुर टेस्ट से पहले लंबी बातचीत की थी। उन्होंने यह चर्चा भारत और बांग्लादेश के बीच हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान की थी।

आर अश्विन ने लिटन दास से कहा था कि उन्हें लगा कि वह विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ के स्तर तक पहुंच सकते हैं, जब उन्होंने उसे पहली बार बांग्लादेश के लिए खेलते हुए देखा था। लेकिन उन्हें निराशा हुई, जिस पर लिटन दास की प्रतिक्रिया सामने आई है।

रविचंद्रन अश्विन के बयान पर आई लिटन दास की प्रतिक्रिया

लिटन दास ने स्पोर्टस्टार के हवाले से कहा, ‘मीरपुर में दूसरे टेस्ट के दौरान मैंने स्विमिंग पूल में अश्विन भाई से बात की थी। उन्होंने मुझे बताया कि जब उन्होंने मुझे पहली बार साल 2015 में देखा था, तो उन्होंने सोचा था कि मैं उन सभी खिलाड़ियों के स्तर तक पहुंच सकता हूं, जिनका उन्होंने नाम लिया है। लेकिन मैंने उनसे कहा कि तब चीजें अलग थीं। मैं युवा था और आप हाईएस्ट लेवल जितना अधिक क्रिकेट खेलते हैं, आप उतना ही ग्रो करते हैं।

और दूसरी बात, हम अक्सर विदेशी धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं खेलते हैं। हालांकि, हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला है, लेकिन हमें ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय सीरीज खेलने का मौका नहीं मिला है। हम अक्सर दक्षिण अफ्रीका या भारत या पाकिस्तान में सीरीज नहीं खेलते हैं। यदि आप नियमित रूप से शीर्ष चार-पांच टीमों के खिलाफ नहीं खेलते हैं, तो आप एक क्रिकेटर के रूप में विकसित नहीं हो पाएंगे, और यही चीज मेरे साथ भी हुई है।’

बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज ने अंत में कहा कि भारतीय क्रिकेटर्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी महत्वपूर्ण एक्सपोजर मिलता है, वे टॉप लेवल के खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ अक्सर खेलते रहते हैं, तो उनका विकास होना जायज है। बांग्लादेश के खिलाड़ियों के पास ये सुविधा नहीं है।

close whatsapp