LLC 2023: सीईओ रमन रहेजा की भी यही दुआ, एमएस धोनी भी बने इस शानदार लीग का हिस्सा
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2023 की शुरुआत आज यानी 10 मार्च से होने वाली है।
अद्यतन - मार्च 10, 2023 6:40 अपराह्न

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2023 की शुरुआत आज यानी 10 मार्च से होने वाली है। इस बेहतरीन लीग का पहला मुकाबला इंडिया महाराजास और एशिया लॉयन्स के बीच में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले LLC के को-फाउंडर और सीईओ रमन रहेजा ने बड़ा बयान दिया है।
बता दें, यह लीजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा सीजन है। शुरुआती दो संस्करणों को तमाम फैंस से काफी प्यार मिला। कई लोगों ने इसकी जमकर प्रशंसा की। अब LLC के को-फाउंडर और सीईओ रमन रहेजा चाहते हैं कि इस शानदार लीग को और भी बड़ा बनाया जाए जिसकी वजह से उन्होंने अपनी योजनाओं को लेकर बड़ा खुलासा किया।
LLC के को-फाउंडर और सीईओ रमन रहेजा चाहते हैं कि भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी भी इस शानदार टूर्नामेंट का हिस्सा रहे। बता दें, महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है और इसी वजह से रमन रहेजा उन्हें इस बेहतरीन टूर्नामेंट में शामिल करना चाहते हैं।
रमन रहेजा ने LLC के भविष्य को लेकर किया बड़ा खुलासा
LLC के को-फाउंडर और सीईओ रमन रहेजा ने हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल के साथ हुए इंटरव्यू में कहा कि, ‘फ्रेंचाइजी मॉडल को देखते हुए हम दो और नई टीमों को इसमें जोड़ेंगे। हम और इवेंट भी करने की कोशिश कर रहे। यह सब LLC से भी काफी बड़ा होगा। उसके लिए हमें और भी ग्राउंड की जरूरत होगी। यह भी सही बात है कि उसके लिए खिलाड़ियों का पूल भी काफी अच्छा होना चाहिए। मेरे भविष्य की यही योजना है कि यह खिलाड़ियों की दूसरी पारी की तरह हो।
मैं यही चाहता हूं कि महेंद्र सिंह धोनी भी इससे जुड़े और कुछ समय के लिए खेलें। ऐसा भी हो सकता है कि हमें आने वाले 5 सालों में कोहली बनाम रोहित भी देखने को मिले।’
रमन रहेजा ने आगे कहा कि, ‘हमारे देश में क्रिकेट को एक धर्म माना जाता है और सिर्फ भारत की बात की जाए तो इसके काफी प्रशंसक है। हमने ऐसा काफी बार देखा है कि सीनियर क्रिकेटर्स को या तो बाहर बैठा दिया जाता या युवा क्रिकेटर्स की वजह से उन्हें जल्दी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ता है। इन खिलाड़ियों के अंदर अभी भी 4 से 5 सालों का क्रिकेटिंग करियर बचा हुआ है और ऐसे प्लेटफार्म में वो अच्छा प्रदर्शन जरूर करेंगे और फैंस भी इन खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना चाहेंगे।’