IPL 2024: GT बनाम PBKS मैच के वो तीन बड़े टर्निंग पाॅइंट, जब गुजरात के हाथ से फिसल गया मैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: GT बनाम PBKS मैच के वो तीन बड़े टर्निंग पाॅइंट, जब गुजरात के हाथ से फिसल गया मैच

पंजाब ने 3 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की है।

Gujarat Titans vs Punjab Kings (Image Credit- Twitter X)
Gujarat Titans vs Punjab Kings (Image Credit- Twitter X)

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज 4 अप्रैल, गुरूवार को गुजरात टाइंटस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच, आईपीएल के जारी सीजन का 17वां मैच खेला गया। बता दें कि इस मैच में पंजाब ने शशांक सिंह की कमाल का पारी की बदौलत 3 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की है।

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने कप्तान शुभमन गिल की 89* रनों की शानदार पारी की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए और एक मजबूत टारगेट पंजाब के सामने जीत के लिए रखा। हालांकि, एक समय लग भी रहा था कि गुजरात पंजाब पर एक आसान जीत हासिल करेगा, लेकिन इस जीत के बीच शशांक खड़े हो गए और अपनी टीम को मैच जिताकर ही लौटे।

शशांक ने पंजाब के लिए 29 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61* रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। गुजरात की यह जारी सीजन में दूसरी हार है, तो वहीं पंजाब की दूसरी जीत। आइए इस मैच के उन टर्निंग पाॅइंट्स के बारे में बात करते हैं, जब मैच गुजरात की पकड़ से फिसल गया।

1. शशांक सिंह का क्रीज पर अंत तक डटे रहना

200 रनों का पीछा करते हुए पंजाब की शुरूआत कुछ खास नहीं रही थी, कप्तान शिखर धवन मात्र 1 रन बनाकर उमेश यादव के खिलाफ बोल्ड आउट हो गए। इसके बाद जाॅनी बेयरस्टो (22) और प्रभसिमरन सिंह (35) को स्टार्ट मिला, लेकिन कोई भी खिलाड़ी इसे बड़ी पारी भी तब्दील नहीं कर पाया।

इसके अलावा जब सैम करन 5 और सिकंदर रजा 15 रन बनाकर आउट हो गए थे, तो उस समय लग रहा था पंजाब मैच हार जाएगी। लेकिन टीम के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शशांक सिंह (61*) अंत तक डटे रहे और टीम को मैच जिताकर ही लौटे।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp