हे भगवान! विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को यूएई में किसने कर दिया ‘दूर’ ?
अनुष्का और विराट का कमरा है पास-पास।
अद्यतन - अक्टूबर 17, 2021 12:01 अपराह्न

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा लगातार खबरों में बने रहते हैं, जहां वो नई-नई चीजों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। अब दोनों का ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसकी तस्वीरों और कैप्शन ने लोगों का दिल जीत लिया है। साथ ही फैन्स इसे जमकर शेयर भी करने में लगे हुए हैं।
अनुष्का शर्मा से ‘दूर-दूर’ नजर आ रहे हैं विराट कोहली
क्रिकेट में बायो बबल ने काफी कुछ बदल दिया है, कोरोना के चलते सभी क्रिकेट टूर्नामेंट में कड़े नियम लागू हो गए हैं। इस कड़ी में टी-20 वर्ल्ड कप में भी सभी टीमों के लिए कड़ा बायो बबल तैयार किया गया है, जिसमें सभी खिलाड़ियों को रहना है। दूसरी ओर यूएई पहुंचीं अनुष्का शर्मा भी इस समय अपना आइसोलेशन में समय काट रही हैं और फिर वो विराट के साथ टीम इंडिया के बायो बबल में जुड़ जाएंगी।
*अनुष्का और विराट का कमरा है पास-पास।
*विराट ने बालकनी और होटल के नीचे किया अनुष्का को ‘हाय’।
*साथ ही अभिनेत्री ने कोहली की इन तस्वीरों को किया सोशल मीडिया पर पोस्ट।
*मजेदार कैप्शन के साथ आई तस्वीरों पर आ चुके हैं लाखों लाइक्स।
अनुष्का का वायरल पोस्ट
सख्त नियमों के बीच होगा टी-20 वर्ल्ड कप
कोरोना संक्रमण के चलते BCCI और ICC काफी सख्त हैं और खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके परिवार वालों के लिए भी सख्त नियम लागू किए गए हैं। साथ ही कड़े बायो बबल के बीच टीमों को हर तरह की सुविधा दी जाएगी और डॉक्टरों की टीम भी इस बबल में रहकर खिलाड़ियों का ध्यान रखेगी। इसके साथ ही कड़े बायो बबल को देखते हुए इस बार हर टीम केस साथ मनोवैज्ञानिक रखा गया है, जो खिलाड़ियों की मदद कर सकेगा।