MI के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस की बल्लेबाजी के मुरीद हुए LSG के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स, दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

MI के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस की बल्लेबाजी के मुरीद हुए LSG के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स, दिया बड़ा बयान

इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है।

Jonty Rhodes and Marcus Stoinis (Pic Source-Twitter)
Jonty Rhodes and Marcus Stoinis (Pic Source-Twitter)

16 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने ही घर में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मार्कस स्टोइनिस में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 47 गेंदों में 89* रनों की धुआंधार पारी खेली। उनकी इस बल्लेबाजी की वजह से LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन बनाए।

लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स मार्कस स्टोइनिस की बल्लेबाजी से काफी खुश हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मार्कस स्टोइनिस किसी भी परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं।

जोंटी रोड्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया कि, ‘इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबलों में बस आखिरी के रिजल्ट देख रहे हैं। IPL में हमने काफी चीजों के बारे में सीखा है। मार्कस स्टोइनिस भी उसी तरह की तैयारी करते हैं और वो भी हर मुकाबले में। हर सताह और हर टीम अलग-अलग चुनौती देती है। मार्कस स्टोइनिस सच में बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी है।’

ये रहा जोंटी रोड्स का ट्वीट:

बता दें, इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है। उन्होंने 13 मुकाबलों में 7 में जीत दर्ज की है जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। मुंबई इंडियंस की बात की जाए वो इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। उन्होंने अभी तक 13 मैचों में 7 में जीत दर्ज की है जबकि छह में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन की पहली टीम है जिन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है जबकि दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। LSG को अपने बचे हुए मुकाबले में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है अगर उन्हें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो।

close whatsapp