पीसीबी ने मोहम्मद हसनैन से छिना लंका प्रीमियर लीग 2022 में खेलने का मौका
पाकिस्तान के आठ खिलाड़ी जारी एलपीएल 2022 में हिस्सा ले रहे हैं।
अद्यतन - दिसम्बर 7, 2022 12:44 अपराह्न

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कथित तौर पर श्रीलंका में खेली जा रही जारी लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) 2022 के लिए मोहम्मद हसनैन को एनओसी देने से इनकार कर दिया है। पीसीबी (PCB) चाहता है कि 22-वर्षीय तेज गेंदबाज आगामी पाकिस्तान कप में खेले, जो 10 दिसंबर से 3 जनवरी तक कराची में खेला जाएगा, जिस कारण उसे एलपीएल 2022 में हिस्सा लेने की मंजूरी नहीं दी गई।
क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट टीम प्रबंधन मोहम्मद हसनैन को भविष्य के लिए तैयार करना चाहता है, इसलिए पीसीबी (PCB) ने युवा क्रिकेटर को जारी एलपीएल 2022 के लिए एनओसी देने से मना कर दिया। आपको बता दें, मोहम्मद हसनैन जारी एलपीएल 2022 में गाले ग्लैडिएटर्स के लिए खेलने वाले थे, जो पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के स्वामित्व वाली टीम है।
वहाब रियाज ने गाले ग्लैडिएटर्स के स्क्वॉड में मोहम्मद हसनैन की जगह ली
हालांकि, गाले ग्लैडिएटर्स ने बिना समय गंवाए पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज को हसनैन के प्रतिस्थापन के रूप में टीम में शामिल कर लिया है। वहाब रियाज इस टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका पहुंच भी चुके हैं, और उन्होंने जारी एलपीएल 2022 में गाले ग्लैडिएटर्स के पहले मैच में हिस्सा भी लिया।
पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज ने जाफना किंग्स के खिलाफ 6 दिसंबर को अपने चार ओवरों में 23 रन गंवाते हुए दो विकेट चटकाएं। हालांकि, गाले ग्लैडिएटर्स एलपीएल 2022 में अपना पहला मैच जाफना किंग्स के खिलाफ 24 रनों से हार गई। आपको बता दें, पाकिस्तान के आठ खिलाड़ी जारी एलपीएल 2022 में हिस्सा ले रहे हैं।
असद शफीक, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, वहाब रियाज और अनवर अली जारी एलपीएल 2022 में गाले ग्लैडिएटर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जबकि हैदर अली और अहमद दानियाल दांबुला ऑरा के लिए खेलेंगे, वहीं दूसरी ओर, शोएब मलिक गत चैंपियन जाफना किंग्स के लिए खेल रहे हैं। श्रीलंका की फ्रेंचाइजी लीग, एलपीएल 2022, का फाइनल 23 दिसंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।