LPL 2023: धोनी की तरह विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए कुसल मेंडिस, वीडियो हुआ वायरल  - क्रिकट्रैकर हिंदी

LPL 2023: धोनी की तरह विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए कुसल मेंडिस, वीडियो हुआ वायरल 

LPL 2023 के 14वें मैच में धोनी की तरह विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए मेंडिस

Dambulla Aura vs Galle Titans (Image Credit- Twitter)
Dambulla Aura vs Galle Titans (Image Credit- Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट की दुनिया में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी के अलावा बेहतरीन विकेटकीपिंग स्किल के लिए भी जाने जाते हैं। आज के समय में हर एक युवा विकेटकीपर धोनी की तरह विकेटकीपिंग करना चाहता है।

बता दें कि अपने समय में धोनी विकेट के पीछे बिजली की गति से स्टंपिंग करने और प्रजेंस ऑफ माइंड के लिए जाने जाते थे। तो वहीं अब जारी लंका प्रीमियर लीग 2023 में कल 11 अगस्त को गाले टाइटंस बनाम दाबुंला ऑरा मैच में लंकाई विकेटकीपर कुसल मेंडिस एक दम धोनी की तरह विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए हैं।

बता दें कि मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली गाले टाइटंस की पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज लाहिरू समराकून एक लो फुल टाॅस गेंद पर फ्लिक शाॅट खेल देते हैं, और वह इस शाॅट पर दो रन बटोरने की ओर देखते हैं, लेकिन सदीरा समरविक्रमा के सही थ्रो और कुसल मेंडिस की कुशलता की वजह से समराकून को पवेलियन वापिस लौटना पड़ता है। दूसरी ओर इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

देखें मेंडिस की धोनी की तरह स्टंपिंग करने की वीडियो

गाले टाइटंस बनाम दाबुंला ऑरा, मैच का हाल:

बता दें कि मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गाले टाइटंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 133 रन बनाती है। टाइटंस की ओर से कप्तान दसुन शनाका 36 और चाड बोव्स ही 22 रनों की बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहते हैं।

दूसरी ओर दाबुंला ऑरा की टीम मैच में गाले टाइटंस से मिले 134 रनों के टारगेट को 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लेती है। दाबुंला की ओर से ओपनर अविष्का फर्नाडो 70 और सदीरा समरविक्रमा 25 रनों की पारी खेलते हैं।

ये भी पढ़ें- ‘हमें मानसिक रूप से बहुत मजबूत होना होगा’- World Cup 2023 शुरू होने से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर Shadab Khan

close whatsapp