'हमें मानसिक रूप से बहुत मजबूत होना होगा'- World Cup 2023 शुरू होने से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर Shadab Khan - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हमें मानसिक रूप से बहुत मजबूत होना होगा’- World Cup 2023 शुरू होने से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर Shadab Khan

5 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो रहा है क्रिकेट वर्ल्ड कप 

Shadab Khan (Photo Source: Twitter)
Shadab Khan (Photo Source: Twitter)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप इस बार भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर, 2023 से खेला जाएगा। बता दें कि यह पहला मौका है, जब भारत अकेला इस मार्की टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। तो वहीं इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है।

दूसरी ओर इस बयानबाजी को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान ने बड़ा बयान दिया है। शादाब ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत में भारी माहौल मिलने वाला है, जिसके लिए उसे मानसिक रूप से मजबूत होना होगा।

Shadab Khan ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि शादाब खान ने क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार कहा- भारत में हमें भीड़ (क्रिकेट फैंस) का समर्थन नहीं मिलेगा, इसलिए हमें (पाकिस्तान क्रिकेट टीम) को मानसिक रूप से मजूबत होना होगा। लेकिन जिस तरह हमारे खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत है, मुझे लगता है कि यह टूर्नामेंट हमारे लिए अच्छा होगा।

शादाब ने आगे कहा- भारत में वर्ल्ड कप जीतना सोने पर सुहागा जैसा होगा, जाहिर तौर पर जो टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आएगी, वह टूर्नामेंट को जीतने आएगी। लेकिन आपको लिए यह महत्वपूर्ण है कि आप एक टीम के रूप में कैसे खेलते हैं और किस तरह की आपकी शुरूआत रहती है। यह सभी टीमों के लिए शानदार अवसर है।

दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप 2023 में पहले मैच के बारे में जानकारी दें तो वह 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेलती हुई नजर आएगी। तो वहीं चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से उसका सामना 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होने वाला है।

ये भी पढ़ें- ‘मैं टाॅप ऑर्डर में बदलाव देखना पसंद करूंगा’- वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मैच से पहले इस खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान

close whatsapp