LPL 2023 में जारी है सांप का आतंक, बाल-बाल बची इस श्रीलंकाई क्रिकेटर की जान - क्रिकट्रैकर हिंदी

LPL 2023 में जारी है सांप का आतंक, बाल-बाल बची इस श्रीलंकाई क्रिकेटर की जान

सांप लंका लगातार प्रीमियर लीग (LPL) 2023 के मैचों में बाधा डाल रहे हैं।

Snake and Isuru Udana. (Image Source: Twitter)
Snake and Isuru Udana. (Image Source: Twitter)

क्रिकेट मैचों के दौरान आपको अब तक बहुत कम मौकों पर सांप दिखाई दिए हो, लेकिन श्रीलंका की जारी लंका प्रीमियर लीग 2023 (LPL 2023) के दौरान लगभग हर दूसरे मैच में सांप पिच और मैदान के अंदर दस्तक दे जाते हैं, जो सच में काफी खौफनाक हैं।

आपको बता दें, जारी लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2023 के दौरान कई मैचों में सांप द्वारा बाधा डालने की खबरें सामने आई, और अब एक बार फिर श्रीलंका की फ्रेंचाइजी लीग इसी कारण सुर्खियों में हैं। दरअसल, 12 अगस्त को कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जाफना किंग्स और बी-लव कैंडी के बीच खेले गए जारी LPL 2023 के 15वें मैच के दौरान एक बार फिर सांप कई बार कैमरों में कैद किया गया।

LPL 2023 में सांप का शिकार होने से बाल-बाल बचे Isuru Udana

इस समय सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां एक सांप पिच तक पहुंच जाता है, और कैंडी के तेज गेंदबाज Isuru Udana को डरा देता है, जबकि एक और क्लिप में बॉउंड्री लाइन के पास जहां कैमरे रखे हुए होते हैं, वहां भी सांप मंडराते हुए नजर आया, जिससे निश्चित ही प्लेयर्स के साथ-साथ दर्शकों और मैच अधिकारियों के बीच डर का माहौल होगा।

यहां पढ़िए: LPL 2023: धोनी की तरह विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए कुसल मेंडिस, वीडियो हुआ वायरल

एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की सांप इसुरु उदाना के ठीक पास जमीन पर रेंगते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा था। जैसे ही तेज गेंदबाज की अचानक सांप पर नजर पड़ी, वह डर से चौंक पड़ा, क्योंकि अगर उन्होंने थोड़ा और पीछे दौड़ लगाई होती, तो वह उसे काट भी सकता था। हालांकि, नजर पड़ते ही इसुरु उदाना सांप से दूर चले गया। वहीं दूसरी ओर, एक और वायरल वीडियो में, एक और सांप बॉउंड्री लाइन के पास से गुजरते हुए नजर आया।

यहां देखिए वो वायरल वीडियो –

 

आपको बता दें, गाले टाइटन्स और जाफना किंग्स के बीच जारी लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2023 के दूसरे मैच के दौरान सबसे पहले सांप दिखने की घटना सामने आई थी। खैर, LPL 2023 में तो इस तरह की घटनाएं आम हो गई है।

close whatsapp