LSG vs DC: Kuldeep Yadav ने शानदार गेंदबाजी कर जीता प्लेयर ऑफ द मैच, जानें निकोलस पूरन को लेकर क्या था प्लान...?

LSG vs DC: कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी कर जीता प्लेयर ऑफ द मैच, जानें निकोलस पूरन के खिलाफ क्या था प्लान…?

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए।

Kuldeep Yadav & Nicholas Pooran (Photo Source: BCCI/IPL)
Kuldeep Yadav & Nicholas Pooran (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024, LSG vs DC: Kuldeep Yadav Won POTM Award: आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 12 अप्रैल को इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया। मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे।

इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 11 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया। दिल्ली की इस जीत के हीरो रहे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), जिन्होंने 3 बड़े विकेट चटकाए। कुलदीप यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Kuldeep Yadav ने इंजरी के बाद की शानदार वापसी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम को दो बड़े झटके पावरप्ले के अंदर लगे थे। क्विंटन डी कॉक (19) और देवदत्त पडिक्कल (3) खलील अहमद के हाथों आउट हुए थे। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने फिर अपने स्पेल का पहला ओवर डालते हुए मार्कस स्टोइनिस (8) और निकोलस पूरन को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा।

कुलदीप ने फिर 10वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को आउट किया। केएल राहुल ने 22 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) चोटिल रहने के चलते पिछले तीन मैचों का हिस्सा नहीं थे, लेकिन लखनऊ के खिलाफ उन्होंने शानदार वापसी की। कुलदीप यादव ने 4 ओवर में मात्र 20 रन दिया और 3 विकेट चटकाए।

मुझे पहला और दूसरा विकेट पसंद आया- कुलदीप यादव

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद अपनी गेंदबाजी को लेकर कुलदीप यादव ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,

जब मैं फिट नहीं था तो मुश्किल था। पहले गेम में चोटिल हो गया और बीच के ओवरों में टीम को संघर्ष करते देखना मुश्किल था। मेरी फिटनेस बनाए रखने और मुझे जल्दी तैयार करने का श्रेय Patrick Farhart को जाता है। तीनों ही महत्वपूर्ण विकेट थे, रन रेट को कंट्रोल में रखने के लिए बीच के ओवरों में विकेट लेना जरूरी था। मुझे पहला और दूसरा विकेट पसंद आया, मैंने पूरन के खिलाफ काफी खेला है और उसके लिए वो प्लान सही था। मैं अपने प्लान को लेकर स्पष्ट था, एक स्पिनर के रूप में मेरे लिए सिर्फ लेंथ मायने रखती है।

 

close whatsapp