LSG vs PBKS मैच के लिए लखनऊ की पिच एंड वेदर रिपोर्ट | CricTracker Hindi

IPL 2025: LSG बनाम PBKS मैच के दौरान कैसा रहेगा लखनऊ की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

इस सीजन LSG ने अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें से 1 में जीत मिली है और 1 में ही हार झेली है।

Ekana International Cricket Stadium. (Photo Source: Twitter)
Ekana International Cricket Stadium. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 13वां मुक़ाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मैच ऋषभ पंत की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स पहली बार अपने घर पर खेलेगी। ऐसे में टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।

इकाना स्टेडियम की पिच की पिछले आईपीएल सीजन काफी अलोचना हुई थी क्योंकि यहां रन बिल्कुल ही नहीं बन रहे थे। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान यहां नई पिच तैयार की गई थी। लेकिन 5 मैच में सिर्फ एक ही बार कोई टीम 300 से ज्यादा का स्कोर बना पाई। ऐसे में इस आईपीएल में इकाना पर शायद ही बड़े स्कोर देखने को मिले। लखनऊ और पंजाब के बीच होने वाले इस मैच में गेंदबाजों को ही बोलबाला देखने को मिल सकता है।

LSG vs PBKS: इकाना की पिच रिपोर्ट

इकाना की पिच से अक्‍सर गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। खासतौर पर स्पिनर यहां ज्‍यादा घातक साबित होते हैं। यहां विकेट पर गेंद फंसकर धीमी आती है, जिस कारण बल्‍लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आईपीएल 2024 में एक भी बार यहां कोई टीम 200 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी थी। ऐसे में इस सीजन भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है।

लखनऊ के स्टेडियम में अबतक कुल 14 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें 7 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। वही इतने ही मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है।

LSG vs PBKS: लखनऊ के मौसम का हाल

Accuweather.com के मुताबिक, लखनऊ में 19 अप्रैल को मौसम क्रिकेट मैच के लिहाज से अच्छा रहने की उम्मीद है। शाम को तापमान 29 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। आर्द्रता 22% के आसपास रहेगी। इसका मतलब है कि शुक्रवार को ओस भी कोई बड़ी भूमिका नहीं निभा सकती है। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

close whatsapp