निकोलस पूरन को आईपीएल के सबसे क्लीन हिटर का नाम मिला

क्रिकेट की दुनिया का सबसे क्लीन हिटर है IPL में खेल रहा यह खिलाड़ी, इस दिग्गज क्रिकेटर ने खोज निकाला

चेपॉक में सीएसके के खिलाफ पूरन ने 15 में से 34 रन बनाए।

Nicholas Pooran (Photo Source: Getty Images)
Nicholas Pooran (Photo Source: Getty Images)

23 अप्रैल को चेपॉक स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही गढ़ में हरा दिया। निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस ने बल्ले से अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई और मैथ्यू हेडन पूरन से काफी प्रभावित दिखे। CSK के खिलाफ निकोलस पूरन ने 15 गेंदों में 34 रन बनाए थे।

स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव में विशेष रूप से बात करते हुए, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने मंगलवार रात लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में बात की।

“मैं निकोलस पूरन के बारे में बात करना चाहता हूं। पडिक्कल ने आउट होने से पहले उन्होंने जो 19 गेंदें खेलीं, वह मार्कस स्टोइनिस को भारी दबाव में डाल रही थीं। लेकिन जैसे ही वह आउट हुए LSG के लिए यह खुशी की बात साबित हुई। निकोलस पूरन क्रीज पर आए और इससे लखनऊ के रनों की गति पर एक्सीलरेटर लग गया।”

“मुझे लगता है कि इस आईपीएल में निकोलस पूरन दुनिया के सबसे क्लीन हिटर हैं। वह बेहद ही टैलेंटेड बल्लेबाज हैं। उनके पास गति और स्पिन दोनों के खिलाफ बेहतरीन विकल्प हैं। मार्कस जहां ऋतुराज जैसी पारी खेल रहे थे वहीं, पूरन भी शिवम दुबे की तरह ताबड़तोड़ पारी खेलकर उनका साथ दे रहे थे।”

मैथ्यू हेडन ने बताया कि कैसे लखनऊ सुपर जायंट्स निकोलस पूरन का उपयोग कर सकते हैं?

मैंने अपने साथी जस्टिन लैंगर के साथ यह चर्चा की है कि वे उसका उपयोग कब, कैसे और कहां कर सकते हैं। दो बातें हैं- एक विचारधारा है जो कहती है, हमें 5वें और 6वें स्थान पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी की जरूरत है जो मैच फिनिश करे और जीत दिलाए और निकोलस पूरन बिल्कुल वैसा ही कर सकते हैं।

लेकिन फिर आप देखते हैं, आप जानते हैं, देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ी का टूर्नामेंट इस साल अच्छा नहीं गया है जिसकी आप उम्मीद कर रहे थे। और आपके पास निकोलस पूरन के रूप में एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी है जो स्टोइनिस के साथ ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने आ सकता है और चौथे नंबर पर आकर लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकता है।

यही काम वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कर रहे हैं। वे अभी भी निचले क्रम में LSG के लिए अपनी भूमिका निभाने में वास्तव में सहज हैं। टूर्नामेंट थोड़ा कड़ा हो गया है और स्कोरबोर्ड का दबाव एक विकल्प बन गया है। ऐसे में आप टीम को आगे ले जाने के लिए निकोलस जैसे एक अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चाहते हैं जो आपकी टीम में पहले से ही है।

close whatsapp