आईपीएल 2023 के दौरान LSG ने मैदान के बाहर भी हासिल की बड़ी उपलब्धियां - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023 के दौरान LSG ने मैदान के बाहर भी हासिल की बड़ी उपलब्धियां

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के दो बैक-टू-बैक सीजन में शानदार प्रदर्शन किया।

Lucknow Super Giants (Image Credit- Twitter)
Lucknow Super Giants (Image Credit- Twitter)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दो बैक-टू-बैक सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन से फैन्स को खुश होने का अवसर दिया। टीम डेब्यू सीजन के साथ 2023 सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही। इस दौरान टीम ने मैदान के बाहर भी शानदार उपलब्धियां हासिल कीं।

बता दें कि इस साल आईपीएल अपने पुराने होम एंड अवे फार्मेट में खेला गया, जिस वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स को पहली बार अपने घरेलू फैन्स के सामने प्रदर्शन करने का मौका मिला। आरपीएसजी समूह के स्वामित्व वाली टीम ने इसका फायदा भी उठाया।

ऑन-ग्राउंड कई गतिविधियां भी शामिल रहीं

फ्रेंचाइजी ने मार्केटिंग कैंपेन के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में 100 से अधिक साइटों पर आउटडोर विज्ञापन, रेडियो सिटी के साथ पार्टनरशिप, लखनऊ सुपर जायंट्स के 6000+ मजबूत फैन क्लब ‘एलएसजी ब्रिगेड’ के निर्माण के लिए कई ऑन-ग्राउंड गतिविधियां भी शामिल रहीं। साथ ही अनेक भाषाओं में ऑनलाइन और प्रिंट मीडिया का व्यापक कवरेज भी शामिल हैं।

इस सीजन की शुरुआत 8 मार्च को बीसीसीआई सचिव जय शाह, केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की उपस्थिति में एक शानदार जर्सी लॉन्च कार्यक्रम के साथ की गई थी। इस प्रोग्राम को उत्तर प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों में लाइव स्ट्रीम किया गया था।

साथ ही फ्रेंचाइजी ने जश्न-ए-एलएसजी टीम के साथ नवाबों के शहर में रूमी दरवाजा से अंबेडकर पार्क तक एक ओपन बस रोड शो आयोजित किया। रोड शो के अलावा क्रिकेट थीम वाला ड्रोन शो हुआ, जिसने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और यह सोशल मीडिया पर काफी शेयर भी किया गया।

बीआरएसएबीवी इकाना क्रिकेट स्टेडियम ने पहली बार आईपीएल मैचों की मेजबानी की और फ्रेंचाइजी ने यूपीसीए और स्टेडियम अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया। लखनऊ की ये पहल काम आई और पूरे सीज़न में लगभग 3 लाख फैन्स स्टेडियम पहुंचे, जो कि लखनऊ के घरेलू मैदान पर पहले सीजन के लिए लगभग पूरी क्षमता (50,000) की औसत भीड़ थी।

इसके अलावा एलएसजी और लखनऊ मेट्रो ने मैच के बाद फैन्स के सफर को आसान बनाने के लिए स्पेशल ट्रेन और बस मुहैया कराई। स्टेडियम में ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की गई थी।

ये भी पढ़ें- Ajit Agarkar मुख्य चयनकर्ता बनने की रेस में हैं सबसे आगे; अमोल मजूमदार या तुषार अरोठे होंगे भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच

आरपीएसजी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और सीईओ ने कही ये बातें

ऑफ-फील्ड इन पहल के बारे में बात करते हुए आरपीएसजी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और सीईओ, कर्नल विनोद बिष्ट ने कहा, उत्तर प्रदेश में फैन्स के साथ इमोशनली जुड़ना हमारे लिए महत्वपूर्ण था और इसलिए हम काफी खुश थे कि हमारी पहल सफल रही। किसी नए आईपीएल स्थल पर अधिक दर्शकों को आकर्षित करना हमेशा एक कठिन काम रहा है, लेकिन हमारी टीम चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सफल हुई।

डिजिटल दुनिया में, एलएसजी ने वीडियो के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग पहचान बनाई। फ्रैंचाइजी ने लोकप्रिय यूपी-आधारित कंटेंट क्रिएटर शुभम गौड़ को अपने वीडियो में शामिल किया, जिन्होंने कई शॉर्ट और लॉन्ग वीडियो बनाए। सुपर जायंट्स को सीजन के दौरान 500 मिलियन से अधिक बार देखा गया। उन्होंने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर लगभग 3 मिलियन नए प्रशंसक जोड़े और ऑनलाइन दुनिया भर के लगभग 2 बिलियन लोगों तक पहुंच बनाई।

स्पॉन्सरशिप के फील्ड में एलएसजी ने फैंटेसी गेमिंग, ईवीएस, इंडस्ट्रियल स्टील, एफएमसीजी, डिजिटल कलेक्टिबल्स और एनएफटी आदि जैसे उद्योगों में 20 से अधिक कामर्शियल पार्नटर्स को आकर्षित किया। ब्रांड्स में My11Circle, श्याम स्टील, ग्रीनप्लाई, JIO, Vida बाय हीरो मोटोकॉर्प, बॉन्डटाइट, टू यम, प्रयाग, स्पेंसर, सोमानी, फैन क्रेज़, रॉयल चैलेंज, किंगफिशर, कैम्पा कोला, डॉ. वैद्य, अमूल ऑर्गेनिक, रेडियो सिटी, बिग एंट स्टूडियोज और सॉल्ड स्टोर शामिल हैं।

आईपीएल 2023 की सफलता के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स आने वाले सालों में ऑफ-फील्ड और अधिक ऊचाइयां हासिल करने और भारत व दुनियाभर में अपने फैन बेस को बढ़ाने के लिए उत्सुक है।

ये भी पढ़ें- OMG! बल्लेबाज शुभमन गिल ने फैन को दिखाया एटीट्यूड, नहीं दी एयरपोर्ट पर सेल्फी

close whatsapp