Ajit Agarkar मुख्य चयनकर्ता बनने की रेस में हैं सबसे आगे; अमोल मजूमदार या तुषार अरोठे होंगे भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ajit Agarkar मुख्य चयनकर्ता बनने की रेस में हैं सबसे आगे; अमोल मजूमदार या तुषार अरोठे होंगे भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच

जॉन लुईस ने भी भारत की महिला टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन किया है।

Amol Muzumdar and Ajit Agarkar. (Image Source: Twitter)
Amol Muzumdar and Ajit Agarkar. (Image Source: Twitter)

क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) अगले हफ्ते तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नया मुख्य चयनकर्ता नियुक्त कर सकती है। आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता का पद इस साल फरवरी में चेतन शर्मा के विवादित रूप से इस्तीफा देने के बाद से खाली है।

भारतीय क्रिकेट के इस हाई प्रोफाइल पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून है और इंटरव्यू 1 जुलाई को होने हैं। इस बीच, BCCI के एक अधिकारी ने PTI के हवाले से कहा, ”CAC को एक ऐसा मुख्य चयनकर्ता चुनने के लिए कहा गया है, जो मतभेद होने पर हाई प्रोफाइल टीम प्रबंधन के सामने खड़ा हो सके।” खबरों के अनुसार, पूर्व भारतीय क्रिकेटर Ajit Agarkar को टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता का पद मिल सकता है।

टीम इंडिया के अगले मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं Ajit Agarkar

अजित अगरकर पहले भी मुख्य चयनकर्ता के पद के लिए सामने आए थे, लेकिन इस बार उन्हें यह पद मिलने की पूरी संभावना है। अगर अजित अगरकर को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया जाता है, तो वेस्ट जोन से कमिटी में सलिल अंकोला के साथ दो चयनकर्ता होंगे। आपको बता दें, 45-वर्षीय अगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 T20I मैच खेले, और वह हाल ही में आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

वहीं दूसरी ओर, BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए नामों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, जिसमें अमोल मजूमदार और तुषार अरोठे शामिल हैं, जिनका 30 जून को इंटरव्यू होने वाला है। अमोल मजूमदार ने भारत दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका के अंतरिम बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया।

क्या जॉन लुईस को BCCI कंसीडर करेगी?

इसके अलावा, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाजी कोच के रूप में भी काम किया है। मजूमदार की बड़ौदा से भी कोच बनने को लेकर बातचीत जारी है। वहीं, बड़ौदा के पूर्व क्रिकेटर तुषार अरोठे दो बार महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में काम कर चुके हैं, और शायद तीसरी बार उन्हें यह पद मिल जाए। कथित तौर पर डरहम के पूर्व कोच जॉन लुईस ने भी भारत की महिला टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन किया है।

close whatsapp