'मैं समझता हूं आपको अच्छे से', रिपोर्टर के सवाल पर रोहित शर्मा ने फिर खोया अपना आपा, देखें VIDEO - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं समझता हूं आपको अच्छे से’, रिपोर्टर के सवाल पर रोहित शर्मा ने फिर खोया अपना आपा, देखें VIDEO

आज ही एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ है।

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

इस महीने से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की। हालांकि, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा अपने ही अंदाज में नजर आए, जिसके लिए वो जाने जाते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस से रोहित शर्मा का एक वीडियो क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए कह रहे हैं, ‘मैं समझाता हूं आपको अच्छे से।’ उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा, ‘ओपनर को 7 पे नहीं खिलाएंगे, पांड्या से ओपनिंग नहीं करवाएंगे।’

उनके इस बयान को सुनते ही वहां मौजूद लोगों की हंसी छूट गई। बता दें कि कई मौकों पर रोहित शर्मा ने रिपोर्टर्स के सवालों का इसी चुटीले अंदाज में जवाब दिया है और रोहित शर्मा को ऐसे अंदाज के लिए जाना जाता है। घटना का यह वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। फैन्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

देखें वीडियो-

 

इससे पहले बीसीसीआई ने जो 17 सदस्यीय टीम एशिया कप के लिए घोषित की है, उसमें कुछ बड़े नाम जैसे शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार को शामिल नहीं किया गया है। इन खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।

वहीं भारतीय टीम ने कुछ युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और उन्हें टीम में शामिल किया है। इसमें इशान किशन, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल है। वहीं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान है।

भारतीय स्क्वॉड एशिया कप 2023 के लिए

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

संजू सैमसन (बैकअप)

यह भी पढ़ें- एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन स्टार खिलाड़ियों को BCCI ने दिखाया बाहर का रास्ता

close whatsapp