पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी बायोपिक, खुलेंगे इस लीग के सभी राज! - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी बायोपिक, खुलेंगे इस लीग के सभी राज!

यह फिल्म का आधार ललित मोदी पर लिखी गई किताब 'मावेरिक कमिश्नर' होगी।

Lalit Modi
Lalit Modi. (Photo Source: Twitter)

विष्णु वर्धन इंदुरी ने कई प्रेरणादायक फिल्में बनाई हैं, जिनमें ’83’ जो भारतीय क्रिकेट टीम की पहली विश्व कप जीत पर आधारित है, और ‘थलाइवी’ जो एक बड़ी हिट थी, जिसमें तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जया ललिता के जीवन को दर्शाया गया था। उनकी अगली फिल्म ललित मोदी – आईपीएल गाथा पर प्रसिद्ध खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘मावरिक कमिश्नर’ से सम्बंधित होगी।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का उद्घाटन 2008 में आठ फ्रेंचाइजी के साथ किया गया था और इस अवधारणा को लीग के पूर्व अध्यक्ष और आयुक्त ललित मोदी ने पेश किया था। तब से यह टूर्नामेंट एक बड़ी सफलता की कहानी बन गया है, जिसने भारतीय टीम को विश्व क्रिकेट में पावरहाउस में से एक बना दिया है। इस लीग में विभिन्न देशों से बहुत सारे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की पहचान की गई है और वे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

इस बीच विष्णु इंदुरी ने ट्वीट किया, ‘1983 विश्व कप जीतना हिमालय का शिखर छूना था। खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार की पुस्तक ‘मावेरिक कमिश्नर’ आईपीएल और इसके पीछे के व्यक्ति ललित मोदी के व्यक्तित्व को दर्शाती है। यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम इस पुस्तक को एक फीचर फिल्म में रूपांतरित कर रहे हैं।”

यहां देखिए वो ट्वीट

आईपीएल ने क्रिकेट की दुनिया को हमेशा के लिए बदल दिया है- विष्णु इंदुरी

विष्णु इंदुरी ने उल्लेख किया कि पुस्तक में इस बारे में बहुत कुछ बताया गया है कि कैसे आईपीएल ने भारतीय लोगों के जीवन में एक बड़ा प्रभाव डाला है और कैसे यह दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट कार्निवल में से एक में बदल गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म इस तथ्य को उजागर करेगी कि आईपीएल देश में सिर्फ एक खेल नहीं है।

Deccan Chronicle के हवाले से विष्णु इंदुरी ने कहा कि, “दुनिया में सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल ने क्रिकेट की दुनिया को हमेशा के लिए बदल दिया है। यह पुस्तक दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट कार्निवल आईपीएल के उद्भव को शानदार तरीके से व्यक्त करती है। इस किताब में उस व्यक्ति (ललित मोदी) के बारे में भी बताया गया है जो आईपीएल की शुरुआत के लिए जिम्मेदार था हम सभी खेल के प्रति जुनूनी हैं।”

close whatsapp