मखाया एंटिनी कगिसो रबाडा

“अगर टीम साल में दो टेस्ट मैच ही खेलेगी, तो कगिसो रबाडा कैसे 400 विकेट तक पहुंचेंगे?’- पूर्व अफ्रीकी गेंदबाज का बयान

दक्षिण अफ्रीका के लिए सभी फॉर्मेट में 500 विकेट ले चुके हैं कगिसो रबाडा।

Kagiso-Rabada. (Photo by PHILL MAGAKOE / AFP) (Photo by PHILL MAGAKOE/AFP via Getty Images)
Kagiso-Rabada. (Photo by PHILL MAGAKOE / AFP) (Photo by PHILL MAGAKOE/AFP via Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मखाया एंटिनी पिछले कुछ सालों से अपने देश के लिए लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की जमकर तारीफ की है। टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में रबाडा ने शानदार प्रदर्शन और उस प्रदर्शन को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

पहले टेस्ट के पहले दिन रबाडा ने 17 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान 44 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। उनके प्रदर्शन को देखकर, एंटिनी ने कहा कि रबाडा दक्षिण अफ्रीका से निकले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर टीम एक साल में सीमित टेस्ट मैच नहीं खेलती तो वह इससे भी बड़े गेंदबाज होते। पांच विकेट लेने के साथ ही रबाडा दक्षिण अफ्रीका के लिए 500 विकेट (सभी प्रारूपों में) लेने वाले गेंदबाज बने और वह दूसरे दिन भी ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे।

मखाया एंटिनी ने जमकर की कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की तारीफ

इंडिया टुडे के हवाले से मखाया एंटिनी ने कहा कि, “वह पहले ही (महान खिलाड़ियों की) सूची में शामिल हैं। जब आप इन तेज गेंदबाजों का जिक्र करते हैं तो उन्होंने 400 विकेट की संख्या पार की है, जबकि रबाडा अभी 300 विकेट तक पहुंचने के करीब हैं।”

पूर्व अफ़्रीकी तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि,  “हमारे साथ एक बड़ी समस्या है। आप साल में केवल दो टेस्ट मैच खेल रहे हैं, यह क्या है। क्या आपको लगता है कि वह (रबाडा) यह उपलब्धि हासिल करने तक खेल में बने रह सकते हैं? दक्षिण अफ्रीका जितने कम मैच खेल रहा है उसे देखते हुए यह आसान नहीं होगा।”

इसके अलावा, एंटिनी ने अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के महत्व पर भी जोर दिया और बताया कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग के जमाने में कैसे किसी क्रिकेटर को अपने देश के लिए खेलने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि, “नहीं! आपका देश आपकी प्राथमिकता है। कगिसो का उदाहरण लीजिए। उन्होंने कितने टेस्ट मैच खेले हैं और वह अभी भी आईपीएल खेलते हैं। यदि गेराल्ड कोएत्ज़ी आज यह सोचते हैं कि उन्हें दस लाख रैंड मिल रहे हैं और अब उन्हें क्या करना चाहिए, तो यह उनकी सबसे बड़ी गलती होगी।”

यह भी पढ़ें: दिसंबर 27- आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp