Makhaya Ntini ने Ravichandran Ashwin के साथ मिलाए सुर, गाया "कभी-कभी मेरे दिल" में गाना - क्रिकट्रैकर हिंदी

Makhaya Ntini ने Ravichandran Ashwin के साथ मिलाए सुर, गाया “कभी-कभी मेरे दिल” में गाना

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं मखाया

Makhaya Ntini and Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)
Makhaya Ntini and Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी (Makhaya Ntini) की एक वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें वह बाॅलीवुड का क्लासिक गाना “कभी-कभी मेरे दिन में ख्याल आता है” गाते हुए नजर आ रहे हैं।

तो वहीं इस वीडियो में एंटिनी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम अनुभवी स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एंटिनी और अश्विन एक साथ खेल चुके हैं।

तो वहीं वायरल वीडियो के अनुसार जब अश्विन मखाया एंटिनी को कहते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स फैंस के लिए कुछ कहिए तो एंटिनी कुछ कहते हैं, जिसें आप नीचे दी हुई वीडियो में देख सकते हैं।

देखें इंटरनेट पर वायरल मखाया एंटिनी की ये वीडियो

गौरतलब है कि हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरा समाप्त हुआ है। तो वहीं इस दौरे पर शामिल टेस्ट सीरीज में अश्विन भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। भारत ने केप टाउन टेस्ट मैच में जीत हासिल कर टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर करने में सफलता हासिल की थी।

मखाया एंटिनी के क्रिकेट करियर पर एक नजर

दूसरी ओर, आपको मखाया एंटिनी के क्रिकेट करियर के बारे में बताएं तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 101 टेस्ट, 173 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 390 टेस्ट, 266 वनडे और 6 टी20 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 9 आईपीएल मैचों में उन्होंने 7 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें- Ranji Trophy 2024: जारी सीजन में हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाकर लूटी महफिल

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए