Ranji Trophy 2024: जारी सीजन में हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाकर लूटी महफिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2024: जारी सीजन में हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाकर लूटी महफिल

हैदराबाद ने इस मैच में पारी और 194 रनों से विरोधी टीम के खिलाफ जीत हासिल की है। 

Ranji Trophy 2024 (Image Credit- Twitter X)
Ranji Trophy 2024 (Image Credit- Twitter X)

5 जनवरी से शुरू हुए रणजी ट्राॅफी के जारी सीजन का एकदम शानदार अंदाज में आगाज हुआ है। बता दें कि हैदराबाद बनाम नागालैंड मैच में एक खिलाड़ी ने दोहरा शतक लगाकर सुर्खियां बटोर ली है। तो वहीं इस पारी की बदौलत हैदराबाद ने नागालैंड पर एक विशाल जीत हासिल की है।

बता दें कि इस मैच में हैदराबाद के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले राहुल सिंह गहलोत ने 214 रनों की पारी खेल हेडलाइन बटोरी हैं। मुकाबले में राहुल ने इस शानदार पारी के दौरान 23 चौके और 9 शानदार छक्के लगाए हैं।

रणजी ट्राॅफी 2023-24 हैदराबाद बनाम नागालैंड मैच का हाल:

दीमापुर के नागालैंड क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच के बारे में आपको बताएं तो नागालैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम गलत साबित हुआ। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने अपनी पहली पारी को 76.4 ओवर बाद 5 विकेट के नुकसान पर 474 रनों पर घोषित किया।

हैदराबाद के लिए राहुल सिंह (214) के अलावा कप्तान तिलक वर्मा ने 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, तो तनमय अग्रवाल ने 80 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद हैदराबाद की शानदार गेंदबाजी के आगे नागालैंड की पहली पारी 51.3 ओवर में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई। नागालैंड के लिए विकेटकीपर सुमित कुमार ही 62 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए।

तो वहीं इतने कम स्कोर पर ऑलआउट होने के बाद नागालैंड को फाॅलोऑन के लिए मजूबर होना पड़ा। इसके बाद वह दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और इस बार 34.5 ओवर में मात्र 127 रनों पर ऑलआउट हो गए। हैदराबाद की ओर से दूसरी पारी में चमा वी मिलिंद ने 4 विकेट लिए तो तनय थंगराजन को 3 विकेट मिले।

 

ये भी पढ़ें- IND-W vs AUS-W: ‘यह भारतीय टीम के एप्रोच में एक बड़ा बदलाव है’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से धमाकेदार जीत के बाद Saba Karim

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए