Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की Evening न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मार्च 12 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

(Image Credit- Twitter X)
(Image Credit- Twitter X)

1) T20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने खुद किया टीम से बाहर!

IPL 2024 के ठीक बाद ICC T20 World Cup 2024 खेला जाएगा। इसके लिए 30 अप्रैल तक सभी टीमों को अपने स्क्वॉड का ऐलान करना होगा। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी अपनी टीम अप्रैल के आखिरी सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में फाइनल करनी होगी। इसी बीच वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। (पढ़ें पूरी खबर)

2) रणजी ट्रॉफी 2024: फाइनल में मुशीर खान ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड

सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल में शतक बनाते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है और रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुंबई के लिए शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

3) सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा Ranji Trophy Final में इस टीम को सपोर्ट करने पहुंचे स्टेडियम

Ranji Trophy Final: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और विदर्भ के बीच 10 मार्च से रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy) का फाइनल खेला जा रहा है। विदर्भ ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद शार्दुल ठाकुर के 75 रनों की बदौलत मुंबई की टीम पहली पारी में 224 रन बनाने में कामयाब रही। (पढ़ें पूरी खबर)

4) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धागा खोल प्रदर्शन के बाद यशस्वी जायसवाल ने जीता ICC का ये बड़ा अवाॅर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हुई है। इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम की ओर से बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा था। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 9 पारियों में 89 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 712 रन बनाए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

5) IPL 2024 के लिए Rishabh Pant हुए फिट, बल्लेबाजी के साथ-साथ अब करेंगे विकेटकीपिंग भी

टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को फिट घोषित कर दिया है और वो आगामी IPL सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह जानकारी प्रेस रिलीज के जरिए दी है।(पढ़ें पूरी खबर)

6) IPL 2024: ‘हार्दिक पांड्या के बिना GT….’- ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

Indian Premier League 2024: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर और कमेंटेटर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) का मानना है कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का मुंबई इंडियंस (MI) में जाना गुजरात टाइटंस (GT) के लिए आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल 2024) में फायदेमंद साबित हो सकता है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) आकाश चोपड़ा को देखिए, रवींद्र जडेजा को CSK की सबसे बड़ी कमजोरी बता रहे हैं!

IPL2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2024 से पहले CSK की कमजोरियों को लेकर बात की। पूर्व सलामी बल्लेबाज के अनुसार, रवींद्र जडेजा एकमात्र स्पिनर हैं जिनकी XI में जगह पक्की है और उनके पास कोई भारतीय स्पिन गेंदबाजी का विकल्प है। भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स के पास भारतीय स्पिनरों की कमी आईपीएल 2024 से पहले उनकी कमजोरी है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) ये क्या? Mumbai Indians के खिलाड़ी Arjun Tendulkar भी यॉर्कर बॉल डाल लेते हैं

इस समय IPL 2024 को लेकर Mumbai Indians टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, जहां टीम का इस समय कैंप चल रहा है। इस कैंप में कप्तान हार्दिक पांड्या सहित कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं, वहीं इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में Arjun Tendulkar के रफ्तार का जादू देखने को मिला है साथ ही अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ही तेजी से हर जगह वायरल भी हो रहा है।(पढ़ें पूरी खबर)

9) ‘FIT’ होने की खुशी में क्रेजी हुए Rishabh Pant, फैन्स को दिखा डाला अपना सबसे अलग अवतार

करीब-करीब डेढ़ साल बाद Rishabh Pant की 22 गज पर तरीके से वापसी होने जा रही है, IPL 2024 के जरिए। जिसे लेकर ये खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश है, साथ ही आज पंत से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसने पंत के अलावा फैन्स को भी जश्न मनाने का मौका दे दिया है और अब ये खिलाड़ी अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया के जरिए कर रहा है।(पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp