Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की इवनिंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मार्च 20- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

MS Dhoni, Navjot Singh Sidhu and R Ashwin. (Image Source: X)
MS Dhoni, Navjot Singh Sidhu and R Ashwin. (Image Source: X)

1. Ranji Trophy 2024: सेमीफाइनल में हुई काॅन्ट्रोवर्सी के बाद सुलक्षण कुलकर्णी ने छोड़ा तमिलनाडु का हेड कोच पद: रिपोर्ट्स

तमिलनाडु क्रिकेट टीम के हेड कोच सुलक्षण कुलकर्णी (Sulakshan Kulkarni) ने अपना यह पद छोड़ दिया है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले कुलकर्णी ने रणजी ट्राॅफी 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु की हार का जिम्मेदार टीम के कप्तान आर साई किशोर को बताया था। आपको बता दें कि तमिलनाडु क्रिकेट टीम का कोचिंग पद छोड़ना कुलकर्णी के लिए इतना भी आसान हीं था, क्योंकि उन्होंने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के साथ (TNCA) के साथ कई सालों की कोचिंग डील साइन की थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. IPL 2024: पैट कमिंस को कप्तान बनाकर SRH ने बढ़ा ली हैं अपने मुश्किलें? अश्विन का बयान हुआ वायरल

भारत और राजस्थान रॉयल्स (RR) के ऑफ-स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने आगामी आईपीएल 2024 से पहले एडेन मार्कराम (Aiden Markram) की जगह पैट कमिंस (Pat Cummins) को कप्तान बनाने के सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के फैसले पर हैरानी जाहिर की। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2024 की मिनी-नीलामी में 20.50 करोड़ रुपये में पैट कमिंस (Pat Cummins) को साइन किया था और फिर उन्होंने कुछ हफ्तों पहले एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को हटाकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को अपना नया कप्तान नियुक्त किया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. IPL 2024: एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने KKR के वार्म-अप में खिलाड़ियों का बढ़ाया प्रोत्साहन, दी उन्हें महत्वपूर्ण टिप्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स के अभ्यास सत्र के दौरान देखा गया। बता दें, एंड्रयू फ्लिंटॉफ दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। हालांकि अब पूर्व खिलाड़ी पहले से ज्यादा बेहतर है। कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं। टीम के अभ्यास को देखने के लिए एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी ईडन गार्डन पहुंचे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. IPL 2024: जसप्रीत बुमराह के MI कैंप में शामिल होने की तारीख सामने आते ही ग्लेन मैक्ग्रा ने जारी की कड़ी चेतावनी

22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने आने वाले दिनों में चोट से बचने के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बीच-बीच में ब्रेक लेते रहने की सलाह दी है, क्योंकि उनके गेंदबाजी एक्शन, रन-अप और कदमों से उन्हें चोट लग सकती है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को बिना किसी चोट के पार कर लिया है, और अब हर एक फैन उम्मीद कर रहा होगा कि वह अगले तीन महीने चलने वाला आईपीएल 2024 भी इसी तरह काट ले, क्योंकि उसके बाद आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. IPL 2024: वही लंबे बाल, वही हेलीकॉप्टर शॉट, MS Dhoni कुछ तो कमाल करेंगे इस सीजन

IPL 2024 को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पूरी टीम जोर-शोर से तैयारी कर रही। CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 से पहले अलग मूड में नजर आ रहे हैं। जिस तरह से धोनी इन दिनों नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे हैं उसको देख कर ऐसा लग रहा है कि आगामी सीजन में माही अपने बल्ले से कहर बरपाने वाले हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एमएस धोनी का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और ये फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. क्रिस गेल का यही मानना, शमार जोसेफ को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की वेस्टइंडीज टीम में किया जाना चाहिए शामिल

पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल का मानना है कि युवा खिलाड़ी शमार जोसेफ को वेस्टइंडीज की टी20 टीम में भी शामिल किया जाना चाहिए। आपको बता दें, शमार जोसेफ ने वेस्टइंडीज की ओर से टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में इस युवा खिलाड़ी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. Indian Street Premier League की भारत में सफलता के बाद मिडिल ईस्ट में भी हो सकता है इसका विस्तार, पढ़ें पूरी खबर

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के पहले सीजन की भारत में अपार सफलता के बाद, अब इस टी20 टूर्नामेंट के मिडिल ईस्ट में भी विस्तार होने की संभावना है। बता दें कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो नवंबर 2024 में इसका पहला सीजन मिडिल ईस्ट में खेला जा सकता है। टूर्नामेंट के लिए मिडिल ईस्ट की अलग-अलग जगहों पर जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में ट्रायल होने की संभावना है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IPL 2024: ‘शेर अकेला राजा है’ रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया बड़ा बयान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर, राजनेता और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्दू (Navjot Singh Sidhu) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। सिद्धू का कहना है कि रोहित कप्तानी के राजा हैं। हाल में ही नवजोत सिंह सिद्धू आईपीएल 2024 के लिए स्टार स्पोर्ट्स के साथ हिंदी कमेंट्री के लिए जुड़े हैं। तो वहीं टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उन्होंने रोहित की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. पाकिस्तान महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI और T20Is सीरीज का तगड़ा शेड्यूल जारी किया

पाकिस्तान महिला (Pakistan Women’s Team) टीम 3 वनडे और 5 टी-20 सीरीज के लिए अप्रैल में वेस्टइंडीज महिला टीम (West Indies Women’s Team) की मेजबानी करेगी। यह 3 वनडे मैच 18, 21 और 23 अप्रैल को खेले जाएंगे। यह आईसीसी विमेन्स चैंपियनशिप 2022-25 (ICC Women’s Championship 2022-25) का हिस्सा हैं। यह साल 2021 के बाद से वेस्टइंडीज की महिला टीम का देश के बाहर का दूसरा दौरा होगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. हम यही चाहते हैं कि CA राजनीति और क्रिकेट को साथ में ना जोड़े: ACB ने अपने बयान में की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अपील

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के तीन मैच की टी20 सीरीज को स्थगित करने के फैसले पर निराशा व्यक्त की है। उनके मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का यह फैसला काफी गलत है और उन्हें खेल और राजनीति को आपस में जोड़ना बिल्कुल भी नहीं चाहिए। बता दें, तीन मैच की यह टी20 सीरीज अगस्त में खेली जाने वाली थी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट को राजनीतिक प्रभाव से अलग रखने की वकालत की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. IPL 2024: आईपीएल में कप्तानी डेब्यू से पहले पूर्व SRH कोच ने उठाए शुभमन गिल की नेतृत्व क्षमताओं पर सवाल

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी (Tom Moody) ने 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान के रूप में अपनी नई भूमिका शुरू करने से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) को चेतावनी दी है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के मुंबई इंडियंस (MI) में लौट जाने के बाद गुजरात टाइटंस (GT) ने आगामी आईपीएल 2024 से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp