Cricket World News: IPL 2024 से आज की Evening न्यूज हेडलाइंस

मार्च 28 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

(Photo Source: X/Twitter)
(Photo Source: X/Twitter)

1) मैच के बाद होटल में हुआ जमकर हंगामा, SRH टीम पहली जीत के बाद रातभर करती रही पार्टी

IPL 2024 में SRH टीम ने अपनी जीत का खाता खोल लिया है, जहां पैट की कप्तानी वाली टीम ने मुंबई टीम को मात दी। इससे पहले हैदराबाद टीम को अपने पहले मैच में KKR के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन अब पहली जीत अपने नाम करने के बाद टीम का होश हाई है और इस जीत के बाद खिलाड़ी पार्टी करते हुए नजर आए। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2024: ‘SRH ने बल्लेबाजी अच्छी की, लेकिन MI ने खराब गेंदबाजी नहीं की’ – आखिर कहना क्या चाहते हैं हार्दिक? पांड्या ने बताया हार का असली कारण

Indian Premier League 2024: मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जारी आईपीएल 2024 के आठवें मुकाबले में 31 रनों की हार का ठीकरा पिच पर फोड़ा है। आपको बता दें, जसप्रीत बुमराह को छोड़कर MI के सभी गेंदबाजों ने प्रति ओवर 10 से ज्यादा रन लुटाए, जबकि आईपीएल में डेब्यू करने वाले 17 वर्षीय क्वेना मफाका ने अपने चार ओवरों में 66 रन बहाए, जिसके बावजूद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने गेंदबाजों का बचाव किया। (पढ़ें पूरी खबर)

3) हार के बाद पूरी तरह टूट गए थे हार्दिक पांड्या, कैसे-तैसे रोके मैदान पर अपने आंसू

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में MI टीम जीत का खाता तक नहीं खोल पा रही है, जहां कल टीम को SRH के खिलाफ करारी हार मिली। जिसके बाद मुंबई की ये लगातार दूसरी हार है, इससे पहले गुजरात के खिलाफ MI टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं कल के मैच के बाद हार्दिक काफी हताश और निराश हो गए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

4) तिलक वर्मा ने परिवार के सामने खूब बनाए रन, लेकिन फिर भी Mumbai Indians नहीं जीत पाई रण

Mumbai Indians और SRH के बीच हुए मैच में रनों का पहाड़ खड़ा हो गया था, अभिषेक शर्मा से लेकर तिलक वर्मा तक ने ऐसे बल्लेबाजी की जैसे कोई वीडियो गेम खेल रहा हो। लेकिन आखिर में जीत SRH टीम की हुई, वहीं इस शानदार मैच बाद तिलक ने एक खास पोस्ट सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए शेयर किया है और वो आपको भावुक कर देगा।(पढ़ें पूरी खबर)

5) OMG! मैच तो अभी हारी है Mumbai Indians की टीम, दिल तो पहले ही हार गए थे ये खिलाड़ी

IPL 2024 में Mumbai Indians टीम अभी तक 2 मैच खेल चुकी है, जहां इन दोनों ही मैचों में टीम अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। MI को पहले मैच में GT ने हराया, तो दूसरे मैच में पांड्या की टीम को SRH ने हरा दिया। उसके बाद से फैन्स ने इस टीम को सोशल मीडिया पर अपने निशाने पर ले रखा है, इस बीच टीम के सभी खिलाड़ियों का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है सोशल मीडिया की दुनिया में।(पढ़ें पूरी खबर)

6) SRH vs MI: कप्तान और बॉलिंग कोच के बीच अनबन, हार्दिक के आते ही कुर्सी से उठकर चले गए लसिथ मलिंगा, वीडियो हुआ वायरल

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है। पहले मैच में हार के बाद उसे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ उसके दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को 31 रनों से हार मिली।(पढ़ें पूरी खबर)

7) IPL 2024: क्यों दिल्ली की प्लेइंग XI से बाहर हैं पृथ्वी शॉ? सौरव गांगुली ने बताई बड़ी वजह

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती मैच में विस्फोटक युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मौका नहीं दिया। टीम के इस फैसले से हर कोई हैरान था। इसके बाद हर कोई उनके उस फैसले पर सवाल खड़े कर रहा है। लेकिन इसी बीच दिल्ली के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने इस फैसले के पीछे का कारण बताया।(पढ़ें पूरी खबर

8) ड्रेसिंग रूम में हार्दिक दे रहे थे ज्ञान, एक भी खिलाड़ी नहीं दे रहा था पांड्या की बातों पर ध्यान

हर दिन के साथ MI टीम में टेंशन बढ़ती ही जा रही है, साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस टीम को लगातार दूसरी हार मिली है। दूसरी ओर टीम में फूट पड़ने की खबरें भी अब तेजी से वायरल हो रही है, इस बीच टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो में हार्दिक अपने टीम से बात करने की कोशिश करते दिख रहे हैं।(पढ़ें पूरी खबर

9) IPL 2024: SRH vs MI मैच के दौरान जयदेव उनादकट ने अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड

Indian Premier League 2024: भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए जारी आईपीएल 2024 के आठवें मैच में हिस्सा लेकर आईपीएल में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। (पढ़ें पूरी खबर

10) IPL 2024: रियान पराग के साथ हमने सबसे बड़ी चीज जो देखी है वो उनकी Maturity है: कुमार संगकारा

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से की। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हराया। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। (पढ़ें पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp