Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मार्च 28- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Pat Cummins and Hardik Pandya. (Image Source: BCCI-IPL)
Pat Cummins and Hardik Pandya. (Image Source: BCCI-IPL)

1. IPL 2024: 40 ओवर, 523 रन, 38 छक्के, हैदराबाद में आई गेंदबाजों की कयामत वाली रात, MI को मिली लगातार दूसरी हार

आईपीएल 2024 का 8वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बोर्ड पर लगाए थे, जो आईपीएल इतिहास का हाईस्ट टोटल है। MI लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन ही बना पाई, और SRH ने 31 रनों से जीत दर्ज की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. SRH vs MI: 23 गेंदों में 63 रन ठोक अभिषेक शर्मा ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच, घरेलू सीजन को दिया शानदार प्रदर्शन का श्रेय

आईपीएल 2024 के 8वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 31 रनों से जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बोर्ड पर लगाए थे। मुंबई इंडियंस ने शानदार लड़ाई लड़ी, लेकिन टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन ही बना पाई। इस मैच में बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का दिन बना दिया। SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 63 रन की तूफानी पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. IPL 2024: VIDEO: SRH vs MI Turning Point of The Match: हार्दिक की जिद्द मुंबई को पड़ी भारी

IPL 2024 का आठवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में रिकॉर्डतोड़ रन बने और छक्के लगे, जबकि MI ने इस सीजन में अपना लगातार दूसरा मैच गंवाया। इस मैच में भी मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने वही गलती की जो उन्होंने सीजन के अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ की थी। इस मैच में भी हार्दिक ने बुमराह से पावरप्ले में एक ही ओवर (चौथा) गेंदबाजी करवाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. SRH ने तोड़ा 11 साल पुराना रिकॉर्ड, बनाया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

IPL 2024 का आठवां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां मेजबान टीम ने शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने आईपीएल के इतिहास का हाईएस्ट टोटल स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. कौन है ये हार्दिक का फेवरेट Kwena Maphaka, जो SRH टीम को भर-भर के रन दे कर गया है

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आठवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 277 रन बनाए। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले Kwena Maphaka ने काफी निराशाजनक गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर में 66 रन लुटाए। Kwena Maphaka के लिए सबसे निराशाजनक बात यह थी कि वो SRH के किसी भी बल्लेबाज पर दबाव नहीं बना पाए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. वह मिलिटेंट जैसे कोच हैं…, KKR के पूर्व खिलाड़ी ने मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित पर लगाए गंभीर आरोप

चंद्रकांत पंडित को 2022 में ब्रेंडन मैकुलम की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। घरेलू क्रिकेट में चंद्रकात पंडित का कार्यकाल शानदार रहा था। उनके नेतृत्व में पहले मुंबई (2016-17), फिर विदर्भ (2018-19, 2019-20) और उसके बाद मध्य प्रदेश (2021-22) ने रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता। अब केकेआर उनके मार्गदर्शन में आईपीएल का तीसरा खिताब जीतना चाहती है। इस बीच टीम के पूर्व खिलाड़ी डेविड विज ने चंद्रकांत पंडित को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पंडित को कुछ खास तरीके से काम करना पसंद था, जो खिलाड़ियों को रास नहीं आता था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. IPL 2024: फॉर्म में लौटते ही 2022 की कहानी दोहराने के सपने देख रहे हैं दिनेश कार्तिक; मजाक-मजाक में बयां कर दिए जज्बात

भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इस साल USA और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर अपने जज्बात आखिर बयां कर ही दिए हैं। आपको बता दें, दिनेश कार्तिक ने नवंबर 2022 से भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन वह सीमित ओवरों के फॉर्मेट में घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. सिलहट टेस्ट के बाद धनंजय डी सिल्वा-कामिंडु मेंडिस ने ICC Men’s Test Player Rankings में लगाई लंबी छलांग

श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा और कामिंडु मेंडिस ने नवीनतम आईसीसी मेंस टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है, और इसका श्रेय बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उनके जबरदस्त प्रदर्शन को जाता है। धनंजय डी सिल्वा और कामिंडु मेंडिस दोनों ने बांग्लादेश के खिलाफ सिलहट में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप सीरीज के पहले मैच में दोनों पारियों में शतक लगाए थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन के लिए पाकिस्तान जाने वाले उस्मान खान की जांच कर रहा है UAE

अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस बात की जांच कर रहा है कि क्या उस्मान खान का पाकिस्तान के लिए खेलने का इरादा यूएई बोर्ड के साथ उनके अनुबंध का उल्लंघन कर रहा है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ECB न केवल बोर्ड के साथ अनुबंध के संभावित उल्लंघनों का आकलन करने के लिए मामले का रिव्यु कर रहा है, बल्कि ILT20 और T10 सहित यूएई में एक लोकल खिलाड़ी के रूप में खेली गई सभी लीग भी जांच के दायरे में हैं। उन्हें यूएई में लीग क्रिकेट से बैन किया जा सकता है।

10. MI के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच जीतने के बाद पैट कमिंस ने हैदराबाद के फैंस को धन्यवाद दिया

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस 27 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 31 रनों की जीत के साथ आईपीएल 2024 में खाता खोलने के बाद काफी राहत महसूस कर रहे हैं। इस जीत के बाद पैट कमिंस काफी उत्साहित थे और उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा विशाल फैंस के सामने खेलना और फिर इस तरह का मैच जीतना रोमांचक था।

close whatsapp