Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मार्च 30- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Hardik Pandya, Gautam Gambhir-Virat Kohli, Riyan Parag. (Image Source: BCCI-IPL)
Hardik Pandya, Gautam Gambhir-Virat Kohli, Riyan Parag. (Image Source: BCCI-IPL)

1. IPL 2024: बेकार गई कोहली की ‘विराट’ पारी, चिन्नास्वामी में लगातार छठी बार KKR के खिलाफ RCB की हार

आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बोर्ड पर लगाए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. RCB vs KKR: Turning Point of The Match: Video: जाने कैसे मैच में पकड़ बनाने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा

29 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बेहतरीन मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। सुनील नारायण ने इस मैच में 22 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। इस मैच का टर्निंग पॉइंट सुनील नारायण की पारी थी। उन्होंने पावरप्ले में ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाल दिया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. RCB vs KKR: “500 मैच मुझे अभी और…”- 500वें टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद सुनील नारायण का बड़ा बयान

आईपीएल 2024 के 10वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बोर्ड पर लगाए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की। सुनील नारायण (Sunil Narine) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. न जाने ये IPL और क्या-क्या रंग दिखाएगा, देखो अब तो विराट और गंभीर की भी दोस्ती हो गई, वीडियो हुआ वायरल

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के दौरान एक ऐसा भी पल देखने को मिला जिसको देख तमाम क्रिकेट फैंस हैरान रह गए। दरअसल, स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली को गले मिलते हुए देखा गया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. हार्दिक के बचाव में उतरे स्टीव स्मिथ, कहा- कोई नहीं जानता कि वह किस दौर से गुजर रहे हैं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए इस वक्त कुछ भी अच्छा नहीं जा रहा है। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस अपने पहले मुकाबले गंवा चुकी है। वहीं उन्हें फैन्स के बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ा है। हालांकि, इस बीच हार्दिक को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने BOO को रोकने का सुझाव दिया है। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का मानना है कि हार्दिक के प्रति फैन्स का यह बर्ताव ‘अप्रासंगिक’ है, क्योंकि कोई नहीं जानता कि खिलाड़ी किस दौर से गुजर रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IPL 2024: “वो अपनी गलतियों से सीख रहा है”- रियान पराग की तारीफ करते हुए इयोन मोर्गन का बड़ा बयान

आईपीएल 2024 में रियान पराग (Riyan Parag) अलग ही लय में नजर आ रहे हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस जमकर रियान पराग की तारीफ कर रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयोन मोर्गन ने रियान पराग की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। इयोन मोर्गन का कहना है कि रियान पराग अपनी गलतियों से सीख रहे हैं। आईपीएल 2024 के पहले मैच में रियान पराग (Riyan Parag) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 29 गेंदों में 43 रन बनाए थे। वहीं फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 45 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रनों की नाबाद पारी खेली। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. IPL 2024: RCB के खिलाफ टॉस के दौरान श्रेयस अय्यर अपनी टीम की प्लेइंग XI को लेकर हुए Confuse, आप भी देखें वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। टॉस के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी प्लेइंग XI ही भूल गए। जैसे ही श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता कमेंटेटर रवि शास्त्री ने उनसे टीम कांबिनेशन के बारे में पूछा। श्रेयस अय्यर भी कंफ्यूज हो गए और अनुकूल राय का नाम लेने से पहले उन्होंने थोड़ा समय लिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए लगभग तय कर लिया है अपना स्पिन अटैक

इंग्लैंड आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज की स्पिन-अनुकूल सतहों को ध्यान में रखते हुए टॉम हार्टले (Tom Hartley) को तैयार कर रहा है, जो 1 जून से शुरू होने वाला है। हालांकि, आदिल रशीद आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड के लिए पसंदीदा विकल्प बने हुए हैं, लेकिन दूसरे स्पिनर के रूप में टॉम हार्टले रेस जीतते हुए नजर आ रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. IPL 2024: “डगआउट में बैठकर रन नहीं बनते हैं”- पृथ्वी शॉ को मौका नहीं मिलने पर भड़के वसीम जाफर और टॉम मूडी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम अपने पहले दो मैच हार चुकी है। इन दोनों ही मैचों में बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को शामिल नहीं किया गया। पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी और वसीम जाफर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की जगह दो अनकैप्ड बल्लेबाजों को मौका देने के दिल्ली के फैसले से हैरान हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. IPL 2024: ‘जीता कुछ भी नहीं लेकिन एटीट्यूड…’- RCB v KKR मैच से पहले गौतम गंभीर ने फिर दिया विवादित बयान

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल में सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम करार दिया है, जबकि एक समय में उनके पास विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज एक-साथ मौजूद थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp