Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

मार्च 4- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Shardul Thakur, Shreyanka Patil and Shreyas Iyer. (Image Source: X)
Shardul Thakur, Shreyanka Patil and Shreyas Iyer. (Image Source: X)

1. WPL 2024 Points Table Update: DEL-W vs GUJ-W, मैच-10 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स महिला और गुजरात जायंट्स महिला के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में खेला गया। गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बोर्ड पर लगाए थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. WPL 2024: Shreyanka Patil ने अपनी कमाल फील्डिंग से फैंस को बनाया दीवाना, इंटरनेट पर वीडियो ने मचाया बवाल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) की धमाकेदार शुरूआत की। RCB ने शुरूआती दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की थी। लेकिन फिर टीम को पिछले दो मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच, श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) की शानदार फील्डिंग के वायरल वीडियो ने फैंस को दीवाना बना दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. WPL 2024: एक बार फिर बुरी तरह पिटी बेथ मूनी की टीम, दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात को 25 रनों से दी मात

महिला प्रीमियर लीग 2024 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान र 163 रन बोर्ड पर लगाए थे। गुजरात जायंट्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना पाई, और दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने WPL 2024 पॉइंट्स टेबल में स्थिति मजबूत कर ली है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. WPL 2024: GG के खिलाफ मैच में मेग लैनिंग ने सबसे तेज 9000 T20 रन पूरे किए

महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में इस समय बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है। मेग लैनिंग सबसे तेज महिला खिलाड़ी बन गई है जिन्होंने 9000 टी20 रन पूरे किए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. ‘दुनिया का सबसे छोटा संन्यास’: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नील वैगनर के वापसी को लेकर पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान

नील वैगनर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में वापसी कर सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान Tim Southee ने इस चीज को लेकर संकेत दिया था कि नील वैगनर दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। अब इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. ‘टीम को वर्ल्ड कप जीताना….’- कप्तान Najmul Hossain Shanto बांग्लादेश क्रिकेट के लिए करना चाहते हैं ऐसा काम

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नजमुल हुसैन शान्तो को तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया है। ऑल-फॉर्मेट कप्तान बनने के बाद नजमुल हुसैन शान्तो का पहला टास्क श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मल्टी-फॉर्मेट सीरीज है। नजमुल हुसैन शान्तो इससे पहले 2 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20 मैचों में बांग्लादेश के लिए कप्तानी कर चुके हैं। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जब शाकिब अल हसन इंजरी के चलते बाहर हुए थे, तब शांतो ने टीम की कमान संभाली थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. रणजी ट्रॉफी में शतक लगाने के बाद शार्दुल ठाकुर ने BCCI को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की है। जब टीम मुश्किल में थी, तब वह मुंबई के लिए संकटमोचक बने। उन्होंने 105 गेंदों में 13 चौकों और चार छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. श्रेयस अय्यर को मिला सुनील गावस्कर का साथ, भारतीय बल्लेबाज के केंद्रीय अनुबंध को लेकर दिया बड़ा बयान

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर काफी सुर्खियों में है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध को लेकर बड़ा खुलासा किया था जिसमें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को शामिल नहीं किया गया था। BCCI का मानना था कि इन खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलना बेहद जरूरी है। श्रेयस अय्यर को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपना पक्ष रखा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. IPL 2024: आकाश चोपड़ा ने यशस्वी जायसवाल को लेकर विरोधी टीमों को दी कड़ी चेतावनी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल 2024) धमाकेदार होने वाला है। आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भविष्यवाणी की है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आगामी आईपीएल 2024 में 600+ रन बनाएंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp