CT2025: मार्को यान्सन ने फील्ड में दिखाई जबरदस्त फुर्ती, हैरी ब्रूक का पकड़ा बेहतरीन कैच, आप भी देखें वीडियो

CT2025: मार्को यान्सन ने फील्ड में दिखाई जबरदस्त फुर्ती, हैरी ब्रूक का पकड़ा बेहतरीन कैच, आप भी देखें वीडियो

इस मुकाबले में केशव महाराज ने इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक को आउट किया।

SA vs ENG (Pic Source-X)
SA vs ENG (Pic Source-X)

इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शानदार मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हालांकि, उनका यह फैसला अभी तक काफी गलत साबित हुआ है और इंग्लैंड ने लगातार अंतराल पर विकेट खो दिए हैं, जिसकी वजह से टीम इस समय काफी दबाव में है।

इस मुकाबले में केशव महाराज ने इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक को आउट किया। मार्को यान्सन ने हैरी ब्रूक का बेहतरीन कैच पकड़ा, जिसकी तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा की। यह सब देखने को मिला इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर में। केशव महाराज ने इंग्लिश बल्लेबाज को काफी अच्छी गेंद फेंकी, जिस पर हैरी ब्रूक बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे। हालांकि, गेंद उनके बल्ले पर सही तरीके से नहीं लगी और हवा में काफी ऊपर तक गई।

मार्को यान्सन ने भाग कर इस कैच को काफी अच्छी तरह से पूरा किया। ब्रूक भी मार्को यान्सन के कैच को देख दंग रह गए।

यहां देखें वीडियो:

काफी खराब स्थिति में है इंग्लैंड टीम

इंग्लैंड टीम की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं हुई थी और सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। फिल साल्ट का विकेट मार्को यान्सन ने झटका। यही नहीं मार्को ने बेन डकेट और जेमी स्मिथ को भी वापस पवेलियन की राह दिखाई। बेन डकेट साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए। जेमी स्मिथ की बात की जाए तो इंग्लिश खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

टीम की ओर से जो रूट ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 37 रनों का योगदान दिया, जबकि हैरी ब्रूक ने 19 रन बनाए। इंग्लैंड को अगर इस मैच में वापसी करनी है, तो उन्हें यहां से एक बड़ी साझेदारी करनी होगी और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर दबाव डालना होगा। फिलहाल इस मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड पर दबाव बनाया हुआ है।

close whatsapp