भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से बाहर हो सकते हैं मार्क वुड, सामने आई बड़ी वजह
मार्क वुड ने मंगलवार को हुए ट्रेनिंग सेशन में भाग नहीं लिया।
अद्यतन - नवम्बर 8, 2022 4:49 अपराह्न

जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए जारी टी-20 विश्व कप 2022 में दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इंग्लैंड को अब भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण सेमीफाइल मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है।
बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड के स्टार पेसर मार्क वुड को भारत के खिलाफ मैच से पहले मंगलवार को हुए ट्रेनिंग सेशन से बाहर जाते हुए देखा गया और उसके बाद वह पूरे ट्रेनिंग सेशन के दैरान नहीं दिखे। बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के दौरान मार्क वुड के हैमस्ट्रिंग में चोट लगी।
साथ ही आपको बता दें कि अब इस स्टार पेसर के भारत के खिलाफ मुकाबले में खेलने पर संदेह है। इसके अलावा वुड को भारत के खिलाफ मैच खेलने से पहले एक फिटनेस टेस्ट से भी गुजरना होगा।
इंग्लैंड को लगा दोहरा झटका
बता दें कि इससे पहले इंग्लिश टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान के ग्रोइन में इंजरी हुई थी। सेमीफाइनल मैच से ठीक पहले इंग्लैंड को अब दो बड़े झटके लग चुके हैं। मार्क वुड के भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले चोटिल होने से कप्तान जोस बटलर का सिरदर्द जरुर बढ़ गया होगा।
मार्क वुड ने अभी तक जारी टी-20 विश्व कप 2022 में अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। वु़ड अभी तक टूर्नामेंट में 9 विकेट हासिल कर चुके हैं और उनका सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इस तरह से चोटिल होना इंग्लैंड की परेशानी बढ़ा सकता है।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारत के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले मंगलवार को इंग्लैंड के मार्क वुड को हैमस्ट्रिंग की शिकायत के बाद ट्रेनिंग सेशन में भाग नहीं लेने दिया गया। इसके साथ ही उनका सेमीफाइनल में खेलने पर भी संदेह बन गया है। बता दें कि टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना भारत से 10 नंवबर को एडिलेड ओवल में होगा।