BBL 12 में मार्टिन गुप्टिल मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए आएंगे नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

BBL 12 में मार्टिन गुप्टिल मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए आएंगे नजर

मुझे यह जानकर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है कि मैं मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा हूं और बिग बैश लीग (BBL) के आगामी सत्र में खेल रहा हूं: मार्टिन गुप्टिल

Martin Guptill. (Photo by Pankaj Nangia/Getty Images)
Martin Guptill. (Photo by Pankaj Nangia/Getty Images)

न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को बिग बैश लीग (BBL) के आगामी सत्र में खेलते हुए देखा जाएगा। बता दें, मेलबर्न रेनेगेड्स (MR) ने उन्हें अपने दल में शामिल किया है। बता दें, हाल ही में इस विस्फोटक बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के केंद्रीय अनुबंध से अपना नाम वापस ले लिया है और वो अब फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे।

हालांकि मार्टिन गुप्टिल ने ऐसा भी कहा है कि जब भी न्यूजीलैंड को उनकी जरूरत पड़ेगी वो अपनी टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। इस साल न्यूजीलैंड क्रिकेट के केंद्रीय अनुबंध से अपना नाम वापस लेने वाले मार्टिन गुप्टिल तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ट्रेंट बोल्ट और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने यह फैसला लिया था।

बता दें, गुप्टिल को मेलबर्न की इस फ्रेंचाइजी ने नंबर एक खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन के हटने के बाद टीम में शामिल किया। मार्टिन गुप्टिल 10 लीग मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है कि मैं मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा हूं: मार्टिन गुप्टिल

क्रिकबज के मुताबिक मार्टिन गुप्टिल ने कहा कि, ‘मुझे यह जानकर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है कि मैं मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा हूं और बिग बैश लीग (BBL) के आगामी सत्र में खेल रहा हूं। यह मेरे लिए नई चुनौती होगी। मैं बस यही चाहता हूं कि रेनेगेड्स के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाऊं और अपनी टीम को इस सत्र का कप जिताऊं।’

मेलबर्न रेनेगेड्स के महाप्रबंधक जेम्स रोसेनगार्टन ने कहा कि, ‘जिस तरीके के खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल है हमें वैसा ही खिलाड़ी अपनी टीम में चाहिए था। वो दुनिया के शानदार विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। रेनेगेड्स परिवार को यह बताते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है कि गुप्टिल हमारे दल में शामिल हो चुके हैं और अब हमारी टीम पहले से काफी मजबूत हो गई है।

मार्टिन गुप्टिल ने न्यूजीलैंड की ओर से टी-20 प्रारूप में काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया है और पूरी दुनिया उनको काफी अच्छी तरह से जानती है। टी-20 प्रारूप में उनका कोई तोड़ नहीं है।’

close whatsapp