ICC U19 Men's Cricket World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में होने वाले अंडर- 19 वर्ल्ड कप के लिए हुई मैच ऑफशिएल्स की घोषणा - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC U19 Men’s Cricket World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में होने वाले अंडर- 19 वर्ल्ड कप के लिए हुई मैच ऑफशिएल्स की घोषणा

19 जनवरी को खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मैच

U19 Men’s Cricket World Cup (Image Credit- Cricbuzz)
U19 Men’s Cricket World Cup (Image Credit- Cricbuzz)

ICC U19 Men’s Cricket World Cup 2024: साउथ अफ्रीका की मेजबानी में शुरू होने वाले आईसीसी अंडर- 19 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने मैच ऑफशिएल्स की घोषणा कर दी है। बता दें कि टूर्नामेंट की शुरूआत 19 जनवरी से हो रही है और पहला मैच आयरलैंड और यूएसए के बीच खेला जाएगा।

तो वहीं इस मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के लिए एपेक्स क्रिकेट बोर्ड ने 16 अनुभवी व वरिष्ठ अंपायर्स और 4 मैच रेफरी की घोषणा की है। ये सभी ऑफिशिएल्स अंडर- 19 के कुल 41 मैचों के दौरान अपनी सेवाएं देते हुए नजर आएंगे।

इसके अलावा ऑफिशिएल्स की घोषणा ग्रुप चरण में होने वाले मैचों के लिए भी कर दी गई है। बता दें कि आयरलैंड के रोलैंड ब्लैक और बांग्लादेश के गाजी सोहेल साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच में ऑनफील्ड अंपायर्स की भूमिका में होंगे।

तो वहीं मैच ऑफशिएल्स की घोषणा के बाद आईसीसी के मैनेजर Sean Easey ने कहा- अंडर- 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप आईसीसी कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण इवेंट है। इसे लंबे समय से खेल के आने वाले सितारों के लिए मंच माना जाता रहा है।

तो वहीं अंपायर्स के लिए भी यह एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। इंटरनेशनल मैच ऑफिशिएल्स की एक अच्छी और बड़ी टीम नियुक्त की गई है। मुझे विश्वास है कि वे शानदार काम करेंगे। मैं उन्हें साउथ अफ्रीका में उनके पूरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

अंडर- 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 के लिए मैच ऑफिशिएल्स

अंपायर्स: बिस्मिल्लाह जन शिनवरी, डोनावन कोच, फिल गिलिप्सी, गाजी सोहेल, मसूदुर रहमान मुकुल, माइक बर्नस, केएनए पदम्नाभन, रोलैंड ब्लैक, फैसिल खान अफरीदी, राशिद रियाज वकार, अल्लादीन पालेकर, बोंगनी जेले, प्रैट्रिग गस्टर्ड, नाइजल दुगीद, फ्राॅस्टर मुतीजवा।

मैच रेफरी: ग्रीम लैबराॅय, शैड वादवाला, नारायण कुट्टी, वायन नून।

ये भी पढ़ें- कप्तान शाहीन ने टी20 कप्तान बनने के बाद दिखाई बाॅसगिरी, बाबर से छीना ओपनिंग पोजिशन

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए