अगर भारत को जीतना है WTC 2023 का फाइनल तो मैथ्यू हेडन की इस सलाह को ध्यान से सुने - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगर भारत को जीतना है WTC 2023 का फाइनल तो मैथ्यू हेडन की इस सलाह को ध्यान से सुने

मैथ्यू हेडन की मानें तो भारतीय टीम को रिजल्ट के बारे में नहीं सोचना चाहिए और इस चीज पर फोकस करना चाहिए कि कैसे वो सफल हो सकते हैं।

SYDNEY, AUSTRALIA – JANUARY 23: Matthew Hayden poses after being inducted into the Australian Cricket Hall of Fame during the 2017 Allan Border Medal at The Star on January 23, 2017 in Sydney, Australia. (Photo by Mark Metcalfe/Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल 7 जून से लंदन के द ओवल में शुरू हो रहा है। दोनों टीमें इस महत्वपूर्ण फाइनल के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। दोनों टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं और वहां वो जमकर अभ्यास कर रहे हैं। इसी फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने भारत को बड़ी सलाह दी है।

मैथ्यू हेडन की मानें तो भारतीय टीम को रिजल्ट के बारे में नहीं सोचना चाहिए और इस चीज पर फोकस करना चाहिए कि कैसे वो सफल हो सकते हैं। बता दें, भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल चोटिल होने की वजह से इस महत्वपूर्ण फाइनल में नहीं खेल रहे हैं। इंग्लिश परिस्थितियों में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज काफी परेशान कर सकते हैं।

द टेलीग्राफ ऑनलाइन के मुताबिक मैथ्यू हेडन ने कहा कि, ‘यह कला का सवाल नहीं है। सवाल यही है कि आपको मौका मिल रहा है और आप किस मानसिकता के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत में क्रिकेट जिंदगी है और यहां सभी को खेल से काफी प्यार है। ऑस्ट्रेलिया में मैं सड़क पर आराम से टहल सकता हूं और कोई मुझे पहचान नहीं पाएगा, खास तौर पर इस बड़ी दाढ़ी और टोपी के साथ। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं कई खेलों को भारत में काफी सम्मान दिया जाता है और इसीलिए यहां बहुत दबाव होता है।’

मेरी भारतीय क्रिकेट को यही सलाह है कि रिजल्ट को भूल जाएं और प्रतिज्ञा पर जोर डालें: मैथ्यू हेडन

मैथ्यू हेडन ने आगे कहा कि, ‘ऐसा ही कुछ पाकिस्तान क्रिकेट के साथ है। वहां भी एक ही खेल है और क्रिकेट को लेकर उनकी मानसिकता बहुत ही अलग है। स्कोर बनाना और ट्रॉफी को अपने नाम करना यह सिर्फ प्रक्रिया का ही एक भाग है। इस साल गुजरात टाइटंस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी। मुंबई इंडियंस भी एक खास प्रक्रिया पर भरोसा करते हैं। इसलिए मेरी भारतीय टीम को यही सलाह है कि भारतीय टीम रिजल्ट को भूल जाएं और प्रक्रिया पर मेहनत करें।’

दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले फाइनल में भी पहुंचे थे लेकिन अपने नाम नहीं कर पाए थे। हालांकि इस बार वो ऑस्ट्रेलिया को मात देने में पूरी जी-जान लगा देंगे।

close whatsapp