दिग्गजों के हाथों में दिखी ट्रॉफी खास, BGT से जुड़ा ये पल रहेगा सभी को हमेशा याद
गाबा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले मैदान पर देखने को मिला खास नजारा।
अद्यतन - Dec 14, 2024 1:11 pm

BGT यानी की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का क्रेज फैन्स के बीच गजब का है, कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि फैन्स को इंडिया-पाकिस्तान मैच से ज्यादा BGT देखना ज्यादा पसंद है। वहीं अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है, ऐसे में ये मैच शुरू होने से पहले इस खास ट्रॉफी के साथ दो दिग्गज खिलाड़ी नजर आए और अब वो वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
गाबा टेस्ट मैच के पहले दिन निराशा लगी हाथ
वहीं BGT का तीसरा टेस्ट मैच आज से गाबा में शुरू हुआ है, लेकिन दोनों टीमों के अलावा फैन्स को पहले ही दिन निराशा हाथ लगी है। जहां बारिश के कारण कुछ ही ओवर का खेल हो पाया और बाकी का पूरा दिन रद्द करना पड़ा। वहीं पहले दिन 13.2 ओवर का खेल हुआ और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए। ऐसे में देखना अहम होगा की क्या 4 दिन में इस मैच का नतीजा निकल पाता है या नहीं।
BGT, क्रिकेट के दो दिग्गज और ये नजारा…
*गाबा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले मैदान पर देखने को मिला खास नजारा।
*Matthew Hayden और Zaheer Khan ने ली मैदान पर शानदार एंट्री।
*इस दौरान दोनों दिग्गजों के हाथ में थी BGT यानी की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी।
*जैसे ही दोनों ट्रॉफी के साथ आए मैदान पर, फैन्स मचाने लगे जमकर शोर।
Matthew Hayden ने BGT को लेकर ये वीडियो किया शेयर
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर सामने आया ये पोस्ट
फिलहाल बराबरी पर चल रही है ये सीरीज
जी हां, इस बार टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच BGT के तहत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज है, जिसके दो मैच हो चुके हैं। पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया ने जीता था, तो दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। वहीं तीसरा टेस्ट मैच जारी है, तो चौथा टेस्ट मैच 26 तारीख से शुरू होगा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। साथ ही ये टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए WTC के फाइनल में जाने के लिहाज से काफी ज्यादा ही अहम रहने वाली है।