ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान टीम के खेल को लेकर किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान टीम के खेल को लेकर किया बड़ा खुलासा

मैथ्यू हेडन ने कहा कि इस्लाम को फॉलो करने से टीम को खेल में अनुशासन, प्रतिबद्धता और निरंतरता के संबंध में काफी मदद मिलती है।

Matthew Hayden and Shaheen Afridi. (Photo Source: Getty Images)
Matthew Hayden and Shaheen Afridi. (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने पाकिस्तान क्रिकेट की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि इस्लाम को फॉलो करने से टीम को खेल में अनुशासन, प्रतिबद्धता और निरंतरता के संबंध में काफी मदद मिलती है।

बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और 2022 में मैथ्यू हेडन पाकिस्तान कोचिंग स्टाफ के ही एक सदस्य थे। मैथ्यू हेडन ने 2021 में टीम के लिए बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम किया जबकि 2022 में उन्होंने टीम के मेंटर की भूमिका निभाई। पाकिस्तान टीम ने उनके कार्यकाल के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया और कई महत्वपूर्ण मैच में जीत दर्ज की।

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का वार्म अप मैच खेला गया था और मैथ्यू हेडन ने कमेंटरी बॉक्स में रमीज राजा का साथ दिया। रमीज राजा ने जब मैथ्यू हेडन से पाकिस्तान टीम के साथ अपने कार्यकाल को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, ‘टीम के सभी लोग इस्लाम धर्म के आसपास बहुत केंद्रित हैं और सभी खिलाड़ी इसी के सिद्धांत पर आगे चलते हैं और मैं इसकी जमकर प्रशंसा करता हूं। क्रिकेट खेल को हमेशा ही अनुशासन के साथ खेलना चाहिए। आपने इसमें निवेश किया है और आपको लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए।’

5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो रही

बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और सभी टीमें इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के वार्म अप मैच में कंगारू टीम ने जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी में इफ्तिखार अहमद और कप्तान बाबर आजम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को जीत लाने में असफल रहे।

पाकिस्तान टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलना है। टीम के गेंदबाजों को अब यहां से अच्छी गेंदबाजी करना बेहद जरूरी है। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए