पूरे सीजन में महज एक अर्धशतक लगाया मयंक अग्रवाल ने, उसके लिए भी फिल्मी पोस्ट किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूरे सीजन में महज एक अर्धशतक लगाया मयंक अग्रवाल ने, उसके लिए भी फिल्मी पोस्ट किया

SRH ने करोड़ों में मयंक अग्रवाल को खरीदा था अपनी टीम में।

Mayank Agarwal (Image Credit- Instagram)
Mayank Agarwal (Image Credit- Instagram)

SRH ने कई स्टार खिलाड़ियों को खरीदा था, मयंक अग्रवाल से लेकर हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ियों पर इस टीम ने पानी की तरह पैसा बहाया था। लेकिन नतीजा इस टीम के पक्ष में नहीं आया और ये खिलाड़ी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, साथ ही ये टीम अपना आखिरी मैच भी हार गई।

मयंक अग्रवाल IPL में भी फ्लॉप और टीम इंडिया से भी बाहर

मयंक अग्रवाल अभी तक IPL में ज्यादा खास छाप नहीं छोड़ पाए हैं, साथ ही पहले वो टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट के सबसे अहम खिलाड़ी हुआ करते थे। लेकिन अग्रवाल काफी समय से टीम इंडिया से भी ड्रोप चल रहे हैं, मयंक ने टीम इंडिया से अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 के मार्च महीने में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

1 अर्धशतक लगाने का भी घमंड है मयंक अग्रवाल को

*SRH ने करोड़ों में मयंक अग्रवाल को खरीदा था अपनी टीम में।
*लेकिन पूरे सीजन पूरी तरह फ्लॉप रहा ये ओपनर बल्लेबाज।
*सिर्फ आखिरी मैच में मयंक ने मुंबई के खिलाफ लगाया अर्धशतक।
*जिसके बाद तस्वीरें पोस्ट कर अग्रवाल ने खुद को बताया फायर।

मयंक अग्रवाल ने ये पोस्ट किया था शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mayank Agarwal (@mayankagarawal)

SRH टीम के लिए कुछ भी नहीं बदला

इस साल भी SRH टीम ने अपने कप्तान को बदला था, लेकिन उसके बाद भी इस टीम के लिए कुछ भी नहीं बदला। इस टीम ने अंक तालिका पर 10वें स्थान पर टूर्नामेंट खत्म किया, साथ ही 14 मुकाबलों में से SRH की टीम सिर्फ और सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई और बाकी के 10 मैच में टीम को सिर्फ हार का सामना करना पड़ा।

लीग स्टेज के मुकाबलों के बाद ऐसी है अंक तालिका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

close whatsapp