अंडर-19 के इस स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आगामी बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

अंडर-19 के इस स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आगामी बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा

इस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने सेंट किल्दा के लिए विक्टोरियन प्रीमियर क्रिकेट के फाइनल राउंड के आखिरी सीजन में अपना पहला शतक जड़ा था।

Harry Dixon (Pic Source-Twitter)
Harry Dixon (Pic Source-Twitter)

बिग बैश लीग के आगामी संस्करण में मेलबर्न रेनेगेड्स ने ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 स्टार खिलाड़ी हैरी डिक्सन को अपनी टीम में शामिल किया है। इस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने सेंट किल्दा के लिए विक्टोरियन प्रीमियर क्रिकेट के फाइनल राउंड के आखिरी सीजन में अपना पहला शतक जड़ा था।

उन्होंने कुछ दिन पहले ही न्यू रोड में पहले युवा टेस्ट में 167 रन और 83 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे तब दिन के खेल को खत्म होने में 40 मिनट बचे थे और इसके बाद उन्होंने आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। उन्होंने यह शतक जड़ा और कई लोगों का दिल जीता।

हैरी डिक्सन ने ESPNक्रिकइंफो को बताया कि, ‘मैं 66 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था और तब दिन का खेल खत्म होने में 40 मिनट बचे थे। इसके बाद मैंने एक ओवर में दो बाउंड्री जड़ी। उसके बाद मैंने अपने आप से कहा कि मैं खेल के खत्म होने से पहले शतक जड़ सकता हूं। दूसरी पारी के दौरान मैं मैदान पर उतरा और खुलकर मैंने बल्लेबाजी की। हमारे पास कोई योजना नहीं थी लेकिन ड्रिंक के बाद हम दोनों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की।’

यह भी पढ़े: ENG W vs SL W: बीच मैच में फैंस ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, वीडियो हुआ वायरल

मैंने हमेशा डेविड वार्नर को अपना आदर्श माना है: हैरी डिक्सन

हैरी डिक्सन ने इस बात का खुलासा किया कि वह ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा कि डेविड को टी-20 बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए देखना हमेशा ही उनके लिए काफी अच्छा रहा है।

हैरी डिक्सन ने आगे कहा कि, ‘मैंने हमेशा डेविड वार्नर को अपना आदर्श माना है। उनको टी-20 खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ते हुए देखना और फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों ही प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करना मुझे अच्छा लगा है और मुझे भी भविष्य में ऐसा ही खिलाड़ी बनना है। वो सच में कमल के बल्लेबाज है और उन्होंने अपने देश के लिए काफी कुछ हासिल किया है। उम्मीद करता हूं कि मैं भी उनकी तरह ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए तीनों प्रारूपों में बल्लेबाजी कर सकूं। मुझे लगता है कि मैं भविष्य में तीनों प्रारूपों में खेल सकता हूं।’

Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी